अभी-अभी : किरेन रिजिजू को झटका, मोदी सरकार ने मंत्री के पद से हटाया, अर्जुन राम मेघवाल को मिला जिम्मा
कानून मंत्री पद से हटाए गए किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल को सौंपी गई जिम्मेदारी : मोदी कैबिनेट में बड़ा बदलाव हुआ है. कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) को पद से हटा दिया गया है. अब इस मंत्रालय की जिम्मेदारी अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) को सौंपी गई है.
खबर है कि प्रधानमंत्री PM Narendra Modiकी सलाह के बाद राष्ट्रपति Dropadi Murmu ने मंत्रिमंडल में बदलाव की मंजूरी दी है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, किरेन रिजिजू को कानून मंत्रालय से हटाकर भू-विज्ञान मंत्रालय (Ministry of Earth Sciences) सौंपा गया है.

वहीं, अर्जुन राम मेघवाल, राज्य मंत्री को किरेन रिजिजू के स्थान पर उनके मौजूदा विभागों के अलावा कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में स्वतंत्र प्रभार सौंपा जाएगा. खबर है कि थोड़ी देर में प्रगति मैदान में होने वाले एक सरकारी कार्यक्रम में अर्जुन राम मेघवाल पीएम के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे.
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं