बिहार के किसान चाची ने बनाया एक और रिकॉर्ड, विरोध के बाद भी खेती करने का लिया बड़ा फैसला
देश के 75 कृषि उद्यमियों व अन्वेषकों में बिहार से ‘किसान चाची’, विरोध हुआ पर चाची ने खेती नहीं छोड़ी : मुजफ्फरपुर सरैया के आनंदपुर की राजकुमारी देवी (62) को लोग किसान चाची के नाम से बुलाते हैं।मैट्रिक पास होते ही 1974 में उनकी शादी एक किसान परिवार में अवधेश चौधरी से हो गई। परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उन्होंने खुद खेती करने की ठानी। ससुराल वाले राजी नहीं थे।लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। खेती करना शुरू कर दिया। साइकिल लेकर खेत से उपजी सब्जी, फल को वह बेचने लगीं।

नीति आयोग ने स्टार्टअप के जरिये कृषि उद्यम एवं इससे जुड़े अन्य प्रकार का अन्वेषण कर देश-प्रदेश में अपनी मेधा, काबिलियत की धाक जमाने वाले देश के 75 कृषि उद्यमियों एवं अन्वेषकों की सूची जारी की है। इस सूची में बिहार जैसे कृषि प्रधान राज्य से सिर्फ किसान चाची पिकल्स को स्थान मिला है। डेलीबिहार डॉट कॉम वहीं खनिज की धरती माने जाने वाले झारखंड से एक तो देवों की भूमि उत्तराखंड से तीन व उत्तर प्रदेश से पांच उद्यमी एवं अन्वेषकों को स्थान मिला है। ‘
कंपेडियम ऑफ 75 एग्री-इंट्रपेन्योर एंड इनोवेटर्स’ नामक पुस्तिका को नीति आयोग भारत ने फरवरी 2023 में लांच किया। इस सूची में बिहार के मुजफ्फरपुर की राजकुमारी देवी के बारे में बताया गया है कि इन्होंने अपने स्टार्टअप को 16 जुलाई 2015 को मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड के आनंदपुर गांव से शुरू किया। डेलीबिहार डॉट कॉम इनके इस फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र से से जुड़कर 300 से अधिक महिलाएं रोजगार पा रही हैं। किसान चाची को साइकिल चाची के नाम से भी जाना जाता है।
शुरुआत में इनका स्टार्टअप बिना लाभ का रहा और लोगों को लजीज अचार उपलब्ध कराती थी। लेकिन जल्द ही इनके द्वारा घर पर ही बनाए गये अचार, विभिन्न प्रकार के जेली, केले का पापड़, जैम को बनाकर लोकल बाजार में बेचने लगी। वर्तमान में राजकुमारी देवी 23 प्रकार के जैम एवं अचार बनाती है, जो कि दिल्ली व मुंबई जैसे मेट्रो सिटी में बिकते हैं। ऐसा करने के लिए इन्होंने डॉ. राजेंद्र प्रसाद सेंट्रल एग्रीकल्चरल विवि से नये तरीके से उत्पादों को बुआई की तरकीब सीखी। और इसे महिलाओं को भी सिखा रही हैं।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं