आज, मैं बेहद खुश हूं, सपना साकार हो गया…किसान की बेटी मैना ने UPSC पास कर बन गई IAS अधिकारी
नागौर के मारवाड़ मूंडवा के पास एक छोटे-से गांव खुड़खुड़ा कलां के साधारण किसान परिवार की बेटी मैना ने UPSC एग्जाम क्लियर कर सफलता हासिल की है। पहले ही प्रयास में मैना की 613वीं रैंक आई है। लेकिन इस मुकाम तक पहुंच पाना भी उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहा।
दरअसल, मैना के माता-पिता खुद पढ़े-लिखे नहीं है लेकिन उन्होंने बेटी को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। छह भाई-बहनों में सबसे छोटी मैना शुरु से ही पढ़ाई में होशियार थीं। घर में भी उन्हें पढ़ाई का माहौल मिला। उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई गांव में ही की और 96% हासिल किए। वहीं, 12वीं कक्षा में उनके 94.20% मार्क्स आए थे। इसके बाद उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की। फिलहाल वह राजस्थान फोरेस्ट सर्विस के लिए असम में ट्रेनिंग ले रही हैं।

मैना बताती हैं- “बचपन से ही मैंने माता-पिता को पूरा-पूरा दिन खेतों में ही काम करते देखा। वे ना धूप देखते थे, ना ही सर्दी और बारिश। मेरे बड़े भाई और सबसे बड़ी बहन भी उनकी मदद करते। बाकी हम भाई-बहन पढ़ाई किया करते थे।
आज, मैं बेहद खुश हूं। मैंने जो सपने देखे उन्हें साकार कर पा रही हूं, परिवार की खुशियों का कारण बनी हूं। यही मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।”
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं