फल-सब्जी लेकर मुम्बई से पटना पहुंची किसान रेल, बिहार के लोगों को अब सस्ता मिलेगी साग-तरकारी

किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार दानापुर के बीच शुक्रवार को चली देश की पहली किसान रेल शनिवार को पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंची। विभिन्न उत्पादों के पैकेटों की अनलोडिंग व लोडिंग की गई। विभिन्न उत्पादों के 91 पैकेटों की अनलोडिंग की गई व आगे दानापुर के लिए दो पैकेटों की लोडिंग हुई। किसान रेल जल्द खराब होने वाले खाद्य सामग्रियों जैसे फलों व सब्जियों आदि का त्वरित व सुगम परिवहन सुनिश्चित करेगी। साथ ही छोटे किसानों व छोटे व्यापारियों के कृषि उत्पादों के परिवहन की आवश्यकताओं को पूरा करेगी।

किसान अपनी उपज सब्जी, फल सहित अन्य खाद्यान को बुक कराकर गंतव्य तक भेज सकते हैं। इससे किसानों को काफी राहत व फायदा होने वाला है। इसकी मांग किसान लंबे समय से करते आ रहे हैं। किसानों की समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है। भारतीय रेलवे किसानों के व्यवसाय को बढ़ाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस क्रम में किसानों की हित के लिए देवलाली नासिक रोड से दानापुर के बीच पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। देवलाली और दानापुर के बीच उक्त ट्रेन नासिक रोड, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पीडीडीयू जंक्शन और बक्सर स्टेशन पर रुकेगी।

रेलवे की ओर से मालगाडिय़ों से आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति निरंतर जारी है। शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मानपुर स्टेशन पर चावल की अनलोडिंग की गई। इसके अतिरिक्त पहलेजा स्टेशन के गुड्स शेड में सीमेंट की अनलोडिंग व सासाराम स्टेशन पर कृषि कार्य के लिए खाद की अनलोडिंग की गई। कोरोना संक्रमण काल से ही रेलवे लोगों तक आवश्यक चीजों की आपूर्ति करने के लिए मालगाडिय़ों का परिचालन जारी किए है। लॉकडाउन के दौरान लगातार रेलवे की ओर से अावश्‍यक वस्‍तुओं की अापूर्ति हो रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *