KK पाठक का एक और आदेश, विद्यालय का ताला बच्चों से खुलवाया तो टीचर, हेड मास्टर की खैर नहीं
विद्यालय का ताला छात्रों से खुलवाने पर होगी कार्रवाई :
विद्यालय के मुख्य द्वार तथा उसके कमरों के ताले छात्रों से खुलवाने की सूचना पर शिक्षा विभाग ने नाराजगी जतायी है। विभाग ने कहा है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर विभाग ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है।
जिलों से इस तरह ही सूचना मिलने पर विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इस पर तत्काल रोक लगाने को कहा है। गुरुवार को जिलों को जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि कई जगहों पर स्कूल के मुख्य द्वार तथा कमरों के ताले छात्रों से खुलवाए जाते हैं। यह अत्यंत गंभीर विषय है। इसलिए निर्देश दिया जाता है कि मुख्य द्वार अथवा कमरों के ताले कार्यरत परिचारी, लिपिक, किसी कर्मी अथवा प्राधिकृत शिक्षक द्वारा ही खोले जाने चाहिए। अन्यथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं