कुली का बेटा बना अरबपति, Forbes सूची में आया नाम, इडली-डोसा बेचकर बनाया 100 करोड़ की कंपनी

एक कूली का बेटा जिसने इडली-डोसा बेचकर खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी : हम अपनी रोजमर्रा की ज़िंदगी में तमाम छोटी छोटी चीजों का इस्तेमाल करते हैं. हमारे लिए उन सभी चीजों की कीमत मात्र कुछ रुपए होती है लेकिन उन्हीं छोटी छोटी चीजों से कोई बहुत बड़ा मुनाफा कमा रहा होता है. संभावनाएं तलाशने की कला ही किसी आम इंसान को बड़ा बिजनेसमैन बनती है. ठीक उसी तरह जिस तरह इस हुनर ने एक साधारण व्यक्ति को करोड़ों की कंपनी का मालिक बना दिया. जी हां, इस शख्स ने ईडली डोसे जैसे आम नाश्ते को बेच कर करोड़ों की कंपनी खड़ी कर ली. आइए जानते हैं इस प्रतिभाशाली शख्स के बारे में

इडली डोसे ने पीसी मुस्‍तफा जैसे साधारण व्यक्ति की पूरी जिंदगी बदलकर रख दी. व्यापार करना उतनी बड़ी बात नहीं है लेकिन जिन हालातों में मुस्तफा पले बढ़े वहां से व्यापार करना और उसे कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचाना बहुत बड़ी बात है. मुस्तफा के पिता एक कूली थे. ऐसे में उनके पास हमेशा से संसाधनों की कमी रही है. हां लेकिन मुस्तफा के साथ ये अच्छी बात रही कि ज़िंदगी की तमाम कठिनाइयां भी उन्हें कभी हरा नहीं सकीं. रेडी टू ईट खाने के शौकीनों के लिए ID Fresh कंपनी का नाम नया नहीं है. आईडी फ्रेश जैसी रेडी टू ईट कंपनी की स्थापना पीसी मुस्‍तफा ने ही की है.

वायनाड के एक गांव चेन्‍नालोडे में जन्मे मुस्तफा अब 48 वर्ष के हैं. मुस्तफा ने पैदा होते ही सबसे पहले गरीबी को ही देखा. पिता एक कॉफी बागान में कूली का काम करते थे. वह पढ़ाई में होनहार थे लेकिन घर की परिस्थितियां पढ़ने का समय ही नहीं देती थीं. स्कूल से आने के बाद सीधा पिता के काम में हाथ बंटाने चले जाते थे मुस्तफा. कोई पिता ये नहीं चाहता कि उसका बच्चा पढ़ाई छोड़ कर काम करे लेकिन यहां बात परिवार का पेट पालने की थी ऐसे में माता पिता भी मजबूर थे.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *