कृषि विश्वविद्यालय में 10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, एक लाख तक है सैलरी

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ के अंतर्गत आने वाले कृषि विज्ञान केंद्रों के लिए नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन करने हैं. इस भर्ती के अंतर्गत फॉर्म मैनेजर, प्रोग्राम असिस्टेंट, असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और ड्राइवर के पदों पर वैकेंसी है. इन पदों के लिए आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.svbpmeerut.ac.in/ पर जाकर 30 सितंबर तक कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन के अनुसार, फार्म मैनेजर और प्रोग्राम असिस्टेंट (लैब टेक्नीशियन) पद के लिए कृषि या विज्ञान या सामाजिक विज्ञान की ऐसी शाखा से जो कृषि से संबंधित हो से ग्रेजुएट होना चाहिए. वहीं, प्रोग्राम असिस्टेंट (कंप्यूटर) पद के लिए कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएट मांगा गया है. जबकि, असिस्टेंट पद के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए.

स्टेनोग्राफर पद के लिए 12वीं पास होने के साथ 10 मिनट में अंग्रेजी या हिंदी के 80 शब्द की स्टेनोग्राफी करने की क्षमता होनी चाहिए. अंग्रेजी में परीक्षा देने का विकल्प चुनने वाले अभ्यर्थियों को कंप्यूटर पर 50 मिनट में विषय को ट्रांसक्राइव्ड करना होगा. हिंदी में परीक्षा का विकल्प चुनने पर कंप्यूटर पर 65 मिनट में ट्रांसक्राइव्ड करने समय मिलेगा. इसके अलावा, ड्राइवर पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास मांगी गई है. साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए.

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में वैकेंसी का विवरण

फार्म मैनेजर- 07 पद
प्रोग्राम असिस्टेंट (कंप्यूटर)- 07 पद
प्रोग्राम असिस्टेंट (लैब टेक्नीशियन)- 10 पद
असिस्टेंट- 09 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड III- 06 पद
ड्राइवर- 23 पद

इतनी मिलेगी सैलरी

फार्म मैनेजर- 35400-112400 (मैट्रिक्स लेवल-06)
प्रोग्राम असिस्टेंट (कंप्यूटर)- 35400-112400 (मैट्रिक्स लेवल-06)
प्रोग्राम असिस्टेंट (लैब टेक्नीशियन)- 35400-112400 (मैट्रिक्स लेवल-06)
असिस्टेंट- 35400-112400 (मैट्रिक्स लेवल-06)
स्टेनोग्राफर ग्रेड III- 25500-81100 (मैट्रिक्स लेवल-04)
ड्राइवर- 18000-56900 (मैट्रिक्स लेवल-01)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *