CM तीरथ सिंह रावत बोले- मरक़ज़ जैसा नहीं कुंभ, गंगा मैया की कृपा से नहीं फैलेगा कोरोना

कोरोना काल के बीच हरिद्वार में कुंभ मेला चल रहा है और लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। हालांकि बाकी वर्षों के मुकाबले इस बार यहां रौनक काफी कम है। फिर भी सोमवार को सोमवती अमावस्या के मौके पर लाखों श्रद्धालु कुंभ नगरी पहुंचे। कुंभ मेले को लेकर काफी आलोचना भी हो रही है और इसी बीच सीएम तीरथ सिंह रावत ने एक बार फिर अजीबो गरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुंभ की तुलना दिल्ली के मरक़ज़ से नहीं की जा सकती और गंगा मां के आशीर्वाद से यहां कोरोना नहीं फैलेगा।

सीएम रावत ने कहा, कुंभ में मां गंगा की कृपा से कोरोना नहीं फैल सकता। उन्होंने कहा, ‘कुंभ की तुलना मरक़ज़ से करना ग़लत है। मरक़ज़ में सभी लोग एक बंद कमरे में रहते थे। एक छत के नीचे सोते थे, इसलिए कोरोना फैला। जबकि हरिद्वार का कुंभ क्षेत्र नीलकंठ और देवप्रयाग तक विस्तृत है।’ उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। लोगों के स्नान के लिए 16 घाट बनाए गए हैं और इसलिए कोरोना फैलने की संभावना नहीं है। उन्होंने लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की।

पुलिस के मुताबिक सोमवती अमावस्या के मौके पर कुंभ में स्नान के लिए लगभग 35 लाख लोग पहुंचे। हालांकि यह संख्या पिछले कुंभ यानी 2010 की तुलना में बहुत कम है। तब लगभग 1.4 करोड़ लोग हरिद्वार स्नान करने पहुंचे थे। बता दें कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि भी कोरना पॉजिटिव हैं और हालत बिगड़ने की वजह से उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। पिछले पांच दिनों में हरिद्वार में कोरोना के 1500 मामले मिल चुके हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *