डाक्टर के कुर्सी नहीं छोड़ने पर बिहार के विधायकजी को आया गुस्सा, जमकर हुई बहसबाजी

बिहार: …जब डॉक्टर ने कांग्रेस विधायक के लिए नहीं छोड़ी कुर्सी तो जमकर हुई बहसबाजी, जानें फिर क्या हुआ आगे : महुआ अनुमंडल अंतर्गत राजापाकर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद चकसिकंदर की एक चौंकाने वाली तस्वीर न्यूज़ 18 के कैमरे में उस समय कैद हो गई जब राजापाकर की कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान जब विधायक अस्पताल के चिकित्सक के दफ्तर में पहुंची तो उन्हें अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने अपनी कुर्सी देने से मना कर दिया, जिसके चलते अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई. तब विधायक प्रतिमा कुमारी ने अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ श्याम बाबू सिंह प्रोटोकॉल का हवाला दिया, तो भी चिकित्सक मानने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा कोई ना तो आदेश है और न ही बताया गया है, इसलिए वह अपनी कुर्सी नहीं देंगे.

डॉक्टर के इतना कहते ही विधायक प्रतिमा कुमारी सन्न रह गईं. स्थिति यह हो गयी कि चिकित्सक अपनी ज़िद पर अड़े रहे और दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती रही. और अंत अंत तक चिकित्सक ने माननीय विधायक को अपनी कुर्सी नहीं थी तब जाकर किसी ने दूसरी कुर्सी लाकर विधायक प्रतिमा कुमारी को दी फिर इसके बाद विधायक प्रतिमा कुर्सी पर बैठ सकीं.

इस पूरे प्रकरण को लेकर कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने सीएम नीतीश कुमार पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कमजोर हो चुके हैं जिसके चलते अस्पताल के चिकित्सकों को भी प्रोटोकॉल के बारे में पता नहीं है. विधायक ने कहा कि जब नीतीश सरकार में जनप्रतिनिधि का सम्मान नहीं हो रहा है तो आम आदमी के साथ क्या हो रहा होगा इस प्रकरण से समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह सरकार विपक्षियों को जनप्रतिनिधि मानने को तैयार नहीं है इसी का नतीजा है कि इस अस्पताल में प्रोटोकॉल का भी अनुपालन नहीं किया गया.

बता दें कि इसी अस्पताल में तालाबंदी होने की वजह से मरीजों का इलाज पीपल के पेड़ के नीचे हो रहा था जिसकी तस्वीर न्यूज़ 18 ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद विधायक प्रतिमा कुमारी अस्पताल का जायजा लेने पहुंची थीं. जाहिर है जब क्षेत्र के जन प्रतिनिधि के साथ अस्पताल में उचित व्यवहार नहीं किया जाता है तो आम लोगों के साथ क्या सलूक किया जाता होगा, यह सहज ही समझा जा सकता है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *