जदयू का ऐलान- कुशेश्वरस्थान से अमर हजारी और तारापुर से राजीव कुमार होंगे विधान सभा उम्मीदवार

बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए एनडीए ने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं। तारापुर से राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वरस्थान (सु) से अमर भूषण हजारी उम्मीदवार होंगे। दोनों जदयू के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरेंगे। एनडीए नेताओं ने शुक्रवार को साझा प्रेस कांफ्रेंस में उम्मीदवारों की घोषणा की। दूसरी ओर महागठबंधन में अभी सीट पर दावेदारी को लेकर ही खींचतान चल रही है।

दोनों सीटों पर जदयू के विधायक थे, जिनके असामयिक निधन से ये खाली हुई हैं। तारापुर से मेवालाल चौधरी और कुशेश्वरस्थान से शशिभूषण हजारी वर्ष 2020 का चुनाव जीते थे। मेवालाल चौधरी की पत्नी का भी निधन हो चुका है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि तारापुर से दिवंगत मेवालाल चौधरी के पुत्र को टिकट एनडीए देना चाहता था, लेकिन विदेश में होने के कारण उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था।

इसके बाद राजीव कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया। यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री व लोजपा नेता पशुपति कुमार पारस एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करेंगे। दूसरी ओर कुशेश्वरस्थान से शशिभूषण हजारी के पुत्र अमर भूषण हजारी को उम्मीदवार बनाया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *