अभी-अभी : दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में पहले राउंड की गिनती खत्म, RJD ने JDU को भारी मतों से पछाड़ा

अभी—अभी : दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में पहले राउंड की गिनती खत्म, राजद ने जदयू को भारी मतों से पछाड़ा : अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दरभंगा के कुशेश्वरस्थान उपचुनाव को लेकर काउटिंग जारी है। पहले राउंड की गिनती के बाद राजद के उम्मीदवार ने जदयू प्रत्याशी को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि अभी मतों का अंतर मात्र 397 है। इससे पहले पोस्टल बैलट की गिनती में भी कुशेश्वरस्थान स्थान में राजद उम्मीदवार ने जदयू को पीछे छोड़ दिया था। हालांकि यह मात्र आरम्भिक रूझान है।

बिहार की कुशेश्‍वरस्‍थान (अजा) विधानसभा सीट उपचुनाव की मतगणना ठीक सुबह आठ बजे शुरू हो गई है। कुशेश्‍वरस्‍थान विधानसभा क्षेत्र से कुल आठ प्रत्‍याशी मैदान में हैं। दरभंगा के महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ), रामनगर में मतगणना हो रही है। मतगणना स्‍थल पर आरजेडी, जेडीयू सहित सभी सभी राजनीतिक दलों और उम्‍मीदवारों के प्रतिनिधि मौजूद हैं। तेजस्वी यादव के दरभंगा पहुंचने के कारण यहां का राजनीतिक माहौल भी गर्म हो गया है। मतगणना में सबसे पहले पोस्‍टल बैलेट की गिनती की जा रही है।

लाइव अपडेट्स
-सुबह नौ बजे मिले पहले रूझान में पोस्‍टल बैलेट की गिनती में आरजेडी उम्‍मीदवार, जेडीयू उम्‍मीदवार से आगे चल रहे हैं-मतगणना स्‍थल पर आरजेडी, जेडीयू सहित सभी सभी राजनीतिक दलों और उम्‍मीदवारों के प्रतिनिधि मौजूद हैं-रेंडमली पांच मतदान केंद्रों के वीवी पैट की गिनती होगी। कुल 22 राउंड गिनती होगी-दो टेबल पर पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है, 14 टेबल पर ईवीएम से गिनती की जानी है -मतगणना के लिए बनाए गए कुल 16 टेबल

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *