अभी-अभी : दरभंगा में जदयू की जीत, कुशेश्‍वरस्‍थान की जनता ने तेजस्वी को नकारा,नीतीश का कहा हां

कुशेश्‍वरस्‍थान में जदयू की जीत, तारापुर में नजदीकी फासला : बिहार विधानसभा के उप चुनाव के लिए पहला नतीजा आ गया है। कुशेश्‍वरस्‍थान सीट पर जदयू के अमन भूषण हजारी ने लगभग 12 हजार मतों के अंतर से राजद के उम्‍मीदवार गणेश भारती को हरा दिया है। हालांकि इस सीट के लिए परिणाम की घोषणा अभी आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है। तारापुर सीट पर मतगणना के नतीजे आने में भी देर होगी। इस सीट पर राजद लगातार कई राउंड से बढ़त बनाए हुए है, लेकिन अब जदयू उम्‍मीदवार के साथ मतों का फासला काफी कम रह गया है। यहां आप चुनाव नतीजों की ताजा जानकारी पाने के लिए खबर को लगातार रिफ्रेश करते रहें।

कुशेश्‍वरस्‍थान सीट पर जदयू की जीत हो गई है। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा अभी बाकी है। दूसरी तरफ, तारापुर विस सीट पर मतगणना का 14 वां राउंड पूरा हो गया है। यहां राजद के अरुण कुमार को 39699 मत, जबकि जदयू के राजीव कुमार को 37998 मत मिले हैं। इस सीट पर 1701 से राजद आगे है, लेकिन फासला काफी कम रह गया है। महज एक राउंड की गिनती में जदयू ने यहां तेजी से रिकवरी की है। इस सीट पर अभी 15 राउंड की गिनती बाकी है।

कुशेश्वरस्थान में 23 राउंड की मतगणना होनी है। वहां 21वें राउंड के बाद जदयू 11895 वोटों से आगे है। अमन भूषण हजारी – जदयू को अब तक 56856 मत, जबकि गणेश भारती – राजद को 44961 मत मिले हैं। दूसरी तरफ, तारापुर में 29 राउंड में मतगणना होनी है। वहां 13वें राउंड तक राजद के अरुण कुमार 38153 वोट पाकर जदयू के राजीव कुमार से 3742 मतों से आगे चल रहे हैं। जदयू को इस सीट पर अब तक 34410 मत मिले हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *