भी-अभी : दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में राजद से आगें निकला जदयू, पांचवे राउंड की गिनती खत्म

अभी—अभी : दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में राजद से आगें निकला जदयू, पांचवे राउंड की गिनती खत्म : दरभंगा के कुशेश्वर स्थान का उपचुनाव मजेदार बनता दिख रहा है। पांचवे राउंड की गिनती के बाद जदयू ने राजद को आखिरकार पछाड़ दिया है। दरभंगा – Evm के पांचवे दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 426 मत से आगे11804 मत राजद12230 मत जदयू879 मत कांग्रेस 1503 मत लोजपा रामविलास29 हजार 104 मतों की गिनती हुई पूरी

सेकेंड राउंड में 1141 वोटों से RJD आगे. RJD प्रत्याशी अरूण साह को मिली है बढ़त. अरुण साह को मिले 3125 वोट, जेडीयू के राजीव कुमार को मिले 1984 मत. मुंगेर जिले की तारापुर सीट के लिए हुए विधानसभा उपचुनाव में मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए है जिसमें 9 टेबल पर ईवीएम के वोटों की गिनती हो रही है. 5 टेबल ईटीवीएस और पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है

दूसरी ओर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दरभंगा के कुशेश्वरस्थान उपचुनाव को लेकर काउटिंग जारी है। जानारकी अनुसार तीसरे राउंड की गिनती के बाद राजद के उम्मीदवार ने जदयू प्रत्याशी को पीछे छोड़ दिया है। अपडेट के अनुसार jdu को 9331 और rjd 9696 वोट प्राप्त हुआ है। हालांकि अभी मतों का अंतर मात्र 310 है। इससे पहले पोस्टल बैलट की गिनती में भी कुशेश्वरस्थान स्थान में राजद उम्मीदवार ने जदयू को पीछे छोड़ दिया था। हालांकि यह मात्र आरम्भिक रूझान है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *