अभी—अभी : उपेंद्र कुशवाहा को सीएम नीतीश ने पार्टी छोड़ने का दिया आदेश, जल्दी चले जाइए

जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर नीतीश कुमार का निशाना, कहा -जिनको जाना है जा सकता है, मैंने किसी को नहीं रोका, मुख्यमंत्री ने आगे कहा- नेता आते है, जाते हैं अपनी मर्जी से : इस वक्त बिहार की सियासत से सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के नेता और संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को दो टूक कह दिया है कि जितनी जल्दी हो वो पार्टी से बाहर चले जाएं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सीएम नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के बीच चल रहा अंतर कलह अब खुलकर सामने आ गया है।दरअसल जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लगातार अपनी ही पार्टी के नेताओं को निशाने पर ले रहे थे। इसी बीच उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इन अटकलों के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में नीतीश कुमार कमजोर हुए हैं, इससे जेडीयू कमजोर हो रही है।

उन्हें कमजोर किया जा रहा। वह पहले जब कमजोर हुए थे, तो हम हमेशा उनके साथ खड़े रहे। हाल के दिनों में उनपर जब-जब प्रहार हुआ हम उनके साथ खड़े रहे। वहीँ बुधवार को पटना स्थित A N कॉलेज में इ लर्निंग प्रोजेक्ट के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे थे। इस दौरान ही उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कहा कि जितनी जल्दी हो उपेंद्र कुशवाहा वो पार्टी से बाहर चले जाएं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *