तेजस्वी के बदले उनकी पत्नी राजश्री यादव बनेगी नई डिप्टी सीएम, CBI-ED के खिलाफ आरजेडी का प्लान तैयार
बिहार की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बिहार के डिप्टी सीएम और लालू के लाल तेजस्वी यादव को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया जा रहा है. संभवत यही कारण है कि लैंड फॉर जॉब्स मामले में तेजस्वी का नाम नहीं होने के बाद भी ताबड़तोड़ उनके ऊपर कार्रवाई की जा रही है और उनके आवास पर छापेमारी की जा रही है. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि बिहार में जदयू और राजद की गठबंधन को तोड़ने के लिए केंद्र सरकार किसी भी हथकंडे को अपना सकती है. आसान भाषा में कहा जाए तो तेजस्वी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सकता है. परिस्थिति अगर आती है तो उनकी पत्नी राजू यादव को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.
पत्रकार संतोष सिंह कहते हैं कि बिहार का सियासी तापमान चढ़ा,राजश्री के ताजपोशी की तैयारी,ईडी के रेड से बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गया है और सियासी गलियारे में कई तरह की अटकले तेज हो गयी है. कहा ये जा रहा है कि तेजस्वी को जेल भेजा गया तो राज श्री की ताजपोशी करायी जा सकती है. वैसे अब ललन सिंह पर ईडी की तिरछी नजर होनी वाली है ऐसी खबर भी आने लगी है

जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी ने कल जिन 24 ठिकाने पर छापामारी किया है इसको लेकर ईडी की और से दो ट्टीट जारी किया गया है जिसमें एक करोड़ नगद 540 ग्राम सोना का बिस्किट और 1.5 किलो सोना का जेवरात बरामद हुआ है और 600 करोड़ के करीब घोटाला हुआ है ऐसा दिख रहा हैi 2017 में भी इसी तरह की छापेमारी हुई थी लेकिन 2020 तक जाँच चला जिसमें लालू प्रसाद के कई रिश्तेदारों से पुछताछ हुई जेल जैन बंधु और मीसा के पति का एक कर्मी गया iजिस सम्पत्ति को बेमानी घोषित किया गया था अभी तक उस सम्पत्ति का क्या हुआ कुछ पता नहीं हैi
वही 6 वर्ष में अभी तक जमीन के बदले सिर्फ 12 लोगों को सीबीआई खोज पायी जिसे रेलवे में नौकरी हुई है लेकिन उन 12 पर कुछ कार्यवाही हुई या नहीं स्थिति स्पष्ट नहीं है ! साथ ही नौकरी तो मंत्री के दस्तखत से नहीं मिलता है ऐसे में जिन अधिकारियों ने नौकरी दिया उस पर क्या कार्यवाही हुई है स्पष्ट नहीं है ! कई ऐसे सवाल है जिस पर जाँच ऐजेसी खामोश हैi अब देखना यह है कि 2017 में नीतीश लालू का गठबंधन टूटा है इस बार क्या होता है!
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं