लखीमपुर घटना के विरोध में डीसी आफिस पर किसानों का धरना, भारी पुलिस बल तैनात

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में 8 किसानों की मौत से गुस्साए किसानों ने डीसी आफिस को घेरने की घोषणा कर दी है। किसानों ने सुबह से ही डीसी आफिस के बाहर जमावड़ा शुरू कर दिया है।यहां धरना प्रदर्शन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। किसानों ने धरना देने के लिए सड़क पर टेंट लगा दिए हैं।कचहरी रोड के एक हिस्से को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। ऐसे में सड़क जाम होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वहीं, डीसी ऑफिस में काम करने वाले मुलाजिमों और जिला प्रशासनिक परिसर में काम करवाने आने वाले लोगों भी परेशानी झेलनी पड़ेगी।

उधर, पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया के घर के आसपास का इलाका भी किसानों के धरने के कारण बंद कर दिया गया है। सड़कों पर बैरिकेड्ल लगा दिए गए हैं। ट्रैफिक डायवर्ट होने की वजह से सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया है। भारतीय किसान यूनियन राजेवाल यूथ प्रधान अमनजोत सिंह ने कहा कि देर रात संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से लखीमपुर में हुए हादसे के विरोध में सोमवार को जिला स्तर पर धरने प्रदर्शन करने के आदेश जारी किए गए थे। इसके तहत डीसी ऑफिस के बाहर थाना प्रदर्शन किया जाएगा।

पुलिस ने सुरक्षा को लेकर डीसी ऑफिस के एक गेट को बंद कर दिया और दूसरे गेट पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। धरने की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) के प्रवक्ता कश्मीर सिंह जंडियाला और यूथ प्रधान अमरजोत सिंह ने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुए हादसे के विरोध में जिला स्तरीय धरना दिया जा रहा है। किसानों ने मामले को लेकर खासी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि धरना दोपहर 1 बजे तक चलेगा और डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *