बिहार की बेटी, लखीसराय की लाडली खुशबू ने 22 साल की उम्र में रचा इतिहास, 11000 वोट से जीता चुनानव

रिकार्ड:लखीसराय की सबसे युवा जिप सदस्य बनीं खुशबू, मात्र 22 वर्ष की उम्र में 11 हजार मतों से जीतीं, अब जिप अध्यक्ष पद पर नजर

लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड की खुशबू कुमारी जिले की सबसे कम उम्र की जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई हैं। उन्होंने पंचायत चुनाव में 11 हजार मतों से जीत दर्ज की है। मात्र 22 साल की खुशबू रामगढ़ चौके के नोनगढ़ गांव की रहने वाली है। वे फिलहाल लोहंडा कॉलेज में स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा हैं और दिसंबर माह में उनकी शादी होने वाली है।

जीत के उपरांत नवनिर्वाचित जिप सदस्य ने जनता को विजय दिलाने के श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद की वजह से वे सबसे कम उम्र की जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हो सकी हैं। भास्कर से बता करते हुए खुशबू ने बताया कि यदि उन्हें मौका मिला तो वे जिला परिषद अध्यक्ष पद क लिए भी दावेदारी पेश करेंगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचित होने के बाद वे क्षेत्र कि विकास करने के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा देने का काम करेंगे। विदित हो कि खुशबू की शादी के पूर्व ही उनके होने वाले उनके ससुर सुरेंद्र रजक ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा था। उनके होने वाले पति प्रेम और ससुर के मेहनत की बदौलत चुनाव में सफल हो सके हैं। इधर, बिल्लो पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के पद पर मैदान में उतरी खुशबू कुमारी ने भी चुनाव में अपनी जीत दर्ज की है। खुशबू कुमारी लखीसराय के सीनियर डिप्टी कलेक्टर प्रेमलता कुमारी की देवरानी है।

आदिवासी समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए चुनावी मैदान में उतरीं अमिता

सूर्यगढ़ा| प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पहली बार एक आदिवासी क्षेत्र के छोटे गांव से निकली आदिवासी समाज की ग्रेजुएट बेटी 24 वर्षीय अमिता कुमारी ने बुधौलीबनकर पंचायत से अपना नामांकन मुखिया पद के लिए कराया है। प्रखंड में पहली बार एक पढ़ी लिखी लड़की ने अपने क्षेत्र के विकास और आदिवासियों के मुख्य धारा में जोड़ने के संकल्प से पंचायत चुनाव में अपना नामांकन कराया है। अमिता एक गरीब परिवार से आती है। खेतीबाड़ी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। अमिता आदिवासी समाज की तकलीफें बहुत ही नजदीक से देखी और आदिवासियों को इस समस्या का निजात दिलाने के लिए मैदान में आईं हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *