लखीसराय वालों के लिए खुशखबरी, अब बड़हिया स्टेशन पर रुकेगी जनसेवा-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन

लखीसराय वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। रेल रोको आंदोलन सफलता पूर्वक खत्म हुआ। बताया जा रहा है कि बड़हिया स्टेशन पर जनसेवा-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज दिया गया है। रेल प्रशासन द्वारा वार्ता होने के बाद जैसे ही मांग पूरी होने की बात की गई वैसे ही पूरा स्टेशन परिसर में जश्न का माहौल शुरू हो गया है। वार्ताकारों की माने तो अन्य गाड़ियों का भी ठहराव दिया जाएगा। इस पर अगले दो महीने का समय लिया गया है। रेल संघर्ष समिति की मांग पर इन ट्रेनों का बड़हिया में ठहराव : जनसेवा एक्सप्रेस- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस- स्टॉपेज की मांग मानी

इन ट्रेनों के ठहराव पर 2 महीने का मांगा समय : पटना-पुरी एक्सप्रेस, हिमगिरि एक्सप्रेस, अकालतख्त एक्सप्रेस, हमसफ़र एक्सप्रेस, पुणे जसीडीह एक्सप्रेस, पंजाब मेल एक्सप्रेस, गुरुमुखी एक्सप्रेस, गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस, राजेंनगर-बांका एक्सप्रेस

‘हम लोगों ने लिखित तौर पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पत्र सौंपा है. ये सहमति बनी है कि जनसेवा एक्सप्रेस और पाटलिपुत्र को बड़हिया में रोका जाय. 60 दिन के बाद अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज को देखा जाएगा. जिला प्रशासन और रेलवे प्रबंधन द्वारा आंदोलनकारियों से बातचीत के बाद रेल संघर्ष समिति ने धरना खत्म कर दिया है’- संजय कुमार, डीएम लखीसराय

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *