ललन सिंह को मिला नीतीश कुमार को PM बनाने का जिम्मा, फिर बनाए गए जदयू के राष्ट्राध्यक्ष
ललन सिंह निर्विरोध जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित : एक बार फिर से जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह को जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. सभा सांसद ललन सिंह के खिलाफ किसी अन्य नेता ने नामांकन नहीं किया था. परिणाम स्वरूप उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया. पहले ही नीतीश कुमार सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनके नॉमिनेशन का प्रस्ताव पर्चा भरा था.
जदयू के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी व राजसभा सांसद अनिल हेगड़े ने ललन सिंह के दुबारा निर्विरोध निर्वाचित किये जाने की घोषणा की।

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद ने बताया कि अनिल हेगड़े द्वारा ललन सिंह के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित करने के साथ ही पार्टी का चुनाव कार्यक्रम पूर्ण हो चुका है। अब राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचन पर जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुहर लगेगी। 10 दिसम्बर को पटना के जदयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी ठाकुर सभागार में राष्ट्रीय परिषद की बैठक है। राष्ट्रीय परिषद के निर्वाचित सदस्यों की संख्या 187 है। कुछ विशेष आमंत्रित सदस्य भी बैठक में शिरकत करेंगे। 11 को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जदयू का खुला अधिवेशन होगा। जदयू के नेता व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ललन सिंह इन दोनों ही बैठकों को संबोधित करेंगे।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं