अभी—अभी : जदयू के फराज फातमी को हराकर राजद के ललित यादव ने फिर लहराया परचम

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का खाता खुल गया है. बिहार के रुझानों में NDA बहुमत के पार हो गया है लेकिन उनका खाता अभी खुला है. दरभंगा जिले की केवटी विधानसभा सीट भाजपा के उम्मीदवार मुरारी मोहन झा ने आरजेडी कैंडिडेट्स और राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दकी को हरा दिया है.

बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे पहले मिथिलांचल से खाता खुला है. दरभंगा जिले की केवटी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार मुरारी मोहन झा की जीत हो गई है. केवटी विधानसभा सीट से इस बार आरजेडी से अब्दुल बारी सिद्दीकी और बीजेपी ने मुरारी मोहन झा चुनावी मैदान में थे.

आपको बता दें कि केवटी विधानसभा सीट से पिछले चुनाव में आरजेडी के टिकट पर फराज फातमी की जीत हुई थी. इन्होंने बीजेपी के अशोक कुमार यादव को पिछली बार 7830 वोटों के भारी अंतर से हराया था. केवटी विधानसभा सीट से आरजेडी के फराज फातमी विधायक थे जिनका टिकट काटकर इस बार राजद ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को कैंडिडेट बनाया था. इससे पहले फातमी ने 2005 और 2010 में भाजपा विधायक रहे अशोक कुमार से ये सीट छीन ली थी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *