अभी-अभी लालू से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, विपक्षी एकता को लेकर डील लगभग फाइनल

नई दिल्ली 27 अप्रैल 2023 : लालू से मिले अखिलेश यादव, स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी, सियासी मुद्दों को लेकर भी हुई बातचीत : इस वक्त की एक बड़ी खबर देश की राजधानी नई दिल्ली से सामने आ रही है बताया जाता है कि समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए मिसा भारती के सरकारी आवास पर पहुंचे हैं. दोनों नेताओं के बीच घंटों बातचीत हुई है. लालू और अखिलेश की मीटिंग को लेकर फोटो भी जारी किया गया है. इसमें दिख रहा है कि लालू प्रसाद यादव चौकी पर बैठे हुए हैं और अखिलेश कुर्सी पर बैठे हैं. सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं के बीच विपक्षी एकता को लेकर गंभीर बातचीत हुई है. कुछ दिन पहले ही नीतीश कुमार अखिलेश यादव से मिलने गए थे. उन्होंने ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी.

ये मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब विपक्षी एकता की कवायद बीते दिनों में काफी तेज हुई है. बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस के साथ गठबंधन कर कई दलों ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की कवायद की है. इसी क्रम में बीते 25 अप्रैल को नीतीश कुमार और अखिलेश यादव के बीच लखनऊ में मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के दौरान लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इससे पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने ममता बनर्जी से मुलाकात की थी.

इससे पहले 16 मार्च को लालू यादव से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मुलाकात की थी. तब अखिलेश यादव ने भी राजद प्रमुख से मुलाकात की थी. उस समय भी ये मुलाकात मीसा भारती के आवास पर हुई थी. बता दें कि इससे पहले बीते दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर गए थे. तब उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की थी. इसके दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की थी. उसके बाद बीजेपी के खिलाफ गठबंधन की चर्चा और तेज हो गई थी.

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 



प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *