मछली खा सकता हूं या नहीं, लालू यादव ने डाक्टर से पूछा, जवाब मिला— सप्ताह में सिर्फ दो पीस मिलेगा

रिम्स में लालू के लिए बना डायटचार्ट : डायटचार्ड देखकर लालू ने पूछा- मछली खा सकेंगे कि नहीं, डॉक्टरों ने कहा-सप्ताह में सिर्फ एक बार, वह भी दो पीसशुगर लेवल अभी भी अनियंत्रित, काजू-किशमिश सहित किसी भी तरह का ड्राई फ्रूट्स खाने पर लगी पूरी तरह रोक : राजद सुप्रीमो को मछली बहुत पसंद है। लेकिन, डायटिशियन के डायट चार्ट बनाने के बाद उन्होंने विशेष रुचि के साथ मछली खाने के बारे में पूछा। इस पर उन्हें बताया गया कि वे हफ्ते में एक बार ही मछली खा सकते हैं। वह भी मात्र दो पीस। इसके साथ ही उन्हें यह भी सलाह दी गई है कि ज्यादा तेल-मलासा नहीं खाना है।

रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाले के दोषी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का बीपी बढ़ने के बाद डॉक्टरों ने दवा की डोज बढ़ा दी थी। इसके बाद शुक्रवार को उनका बीपी नॉर्मल हो गया। लालू के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रही मेडिकल टीम के अनुसार, उनका शुगर लेवल अभी भी अनियंत्रित है। किडनी की स्थिति भी नॉर्मल नहीं है। इस कारण डायटिशियन मीनाक्षी ने शुक्रवार को उनके लिए डायट चार्ट बनाया। उन्होंने उनके खाने में कम प्रोटीन और कम सोडियम (नमक) देने की सलाह दी है।

शुगर लेवल को देखते हुए चीनी नहीं के बराबर लेने को कहा है। दिन के चार टाइम के भोजन में सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना, शाम का नाश्ता और रात का खाना शामिल है। लेकिन, डायटचार्ट देखते ही लालू डॉक्टरों से पूछ बैठे मछली खा सकते हैं या नहीं? इस पर डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि वे हफ्ते में सिर्फ एक बार ही मछली खा सकते हैं। वह भी मात्र दो पीस। दूसरी ओर, लालू को जाननेवालों का कहना है कि वे खाने के शौकीन हैं। वे अपनी पंसद का ही खाना खाते हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *