लालू के सिर पर मंडरा रहा को/रोना का खौ/फ, पैरोल पर मांग सकते हैं जमानत

Patna:राज्य में को/रोना वायर/स से संक्र/मित मरीज मिलने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद की चिंता भी बढ़ गई है. दरअसल, लालू प्रसाद रिम्स के जिस पेइंग वार्ड में इलाज करा रहे हैं, उस भवन के बगल के ट्रामा सेंटर में को/रोना संक्र/मित मरीज का इलाज चल रहा है. इसके अलावा लालू प्रसाद जिस भवन में रह रहे हैं. उसी भवन के तीसरे माले पर आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. जहां पर कोरो/ना के करीब 18 संदिग्ध मरीजों का इलाज चल रहा है. सूत्रों की मानें तो ऐसे में अब लालू की ओर से पैरोल पर जमानत का आवेदन देने की कोशिश हो सकती है. इसके लिए वह वकीलों की राय ले रहे हैैं.

इस वार्ड को लेकर विधानसभा में विपक्षियों ने मुद्दा उठाया था और कहा था कि लालू के वार्ड के तीसरे तल्ले पर आइसोलेशन वार्ड बनाना कहां तक सुरक्षित है. यही नहीं लालू वाले भवन के पांचवें तल्ले के 18 कमरों में कोरो/ना वा/यरस से संक्र/मित मरीज का इलाज करने वाले चिकित्सक व नर्स सहित अन्य कर्मियों के रहने की व्यवस्था की गई हैं. ऐसे में पहले तल्ले पर रहने वाले लालू प्रसाद यादव तक को/रोना वाय/रस के पहुंचने की संभावना बढ़ गई है.

लालू प्रसाद यादव को 15 से ज्यादा बीमारियां है. उन्हें शुगर, हाई ब्लड प्रेशर और हृदय रोग संबंधित बीमारी है. जिसका इलाज रिम्स में चल रहा है. को/रोना वाय/रस से बचने के लिए उनकी ओर से एहतियात तो जरूर बरता जा रहा है. पर अब तक इस बात को लेकर उन्हें और उनके समर्थकों को तसल्ली थी कि राज्य में कोई भी को/रोना वा/यरस से संक्रमित मरीज नहीं मिला है. लेकिन एक महिला के को/रोना वाय/रस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनके और उनके समर्थकों की बेचैनी जरूर बढ़ गयी.

हालांकि संक्रमित महिला का इलाज रिम्स के ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है और एहतियात के तौर पर ट्रामा सेंटर और लालू यादव के रहने वाले पेइंग वार्ड को जोड़ने के लिए बानी गैलरी को बंद कर दिया गया है. इस पर रिम्स निदेशक डीके सिंह का कहना है कि लालू प्रसाद को को/रोना वाय/रस के संक्र/मण का कोई खतरा नहीं है. बचाव के लिए पूरी एहतियात बरती जा रही है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *