चुनावी हार से सदमे में लालू, दोपहर का खाना छोड़ा, सेहत खराब होने से डाक्टर परेशान

RANCHI : रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद पिछले दो दिनों से दोपहर का खाना नहीं खा रहे हैं। दोपहर का खाना छोड़ने के बाद इलाज कर रहे डॉक्टरों को उन्हें इंसुलिन व दवा देने में परेशानी हो रही है। सुबह का नाश्ता करने के बाद वह सीधे रात काे खाना खा रहे हैं।

लालू प्रसाद का इलाज कर रहे प्रो। डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि वह सुबह में नाश्ता तो किसी तरह ले रहे हैं, लेकिन दोपहर का खाना नहीं खा रहे हैं। सुबह में नाश्ता और रात में ही खाना ले रहे हैं, जिसके कारण उन्हें इंसुलिन देने में परेशानी हो रही है। डॉ . प्रसाद ने बताया कि संभव है कि तनाव के कारण उनकी यह स्थिति है। डॉ . प्रसाद ने शनिवार को लालू प्रसाद को काफी समझाया और कहा कि यदि समय से खाना नहीं खाएंगे तो समय से दवा नहीं दी जा सकेगी। इसका सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। डॉ . प्रसाद ने बताया कि शनिवार को उनका ब्लड प्रेशर व शुगर ठीक था। लेकिन ऐसी स्थिति बनी रही तो कुछ कहा नहीं जा सकता है।

लालू प्रसाद का शुगर लेबल असंतुलित रहता है, जिसके कारण उनको तीन वक्त इंसुलिन की दवा दी जाती है। सुबह में 38 यूनिट, दोपहर में 24 से 26 यूनिट व रात में 18 से 20 यूनिट इंसुलिन दिया जाता है। दोपहर में खाना नहीं खाने के कारण उनको दोपहर का इंसुलिन देना बंद कर दिया गया है। अब डॉक्टर के सामने यह संकट है कि उनके इंसुलिन का डोज कैसे निर्धारित किया जाये, क्योंकि दिनभर में उन्हें 80 यूनिट इंसुलिन दिया जाना है। डॉक्टरों ने इसकी जानकारी रिम्स प्रबंधन को दे दी है।

गेर के हरपुर थाना क्षेत्र के खगरौन में दबंगो ने एक प्रेमी युगल को पकड़ बिजली के खम्भे से बांध दिया व रात भर पिटाई के बाद युवक का सिर मुंडवा कर सुबह दोनो की विवाह कर दिया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *