लालू को तेजस्वी का आदेश, टाइम पास नहीं, विधान सभा चुनाव की तैयारी करो

लालू ने चुनावी तैयारी का दिया निर्देश : रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद से शनिवार को तीन लोगों ने मुलाकात की। इनमें आरा के विधायक डॉ नवाज आलम, बिहार के पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर व सिमरी बख्तियारपुर के नवनिर्वाचित विधायक जफर आलम शामिल थे।

मुलाकात के बाद नवनिर्वाचित विधायक जफर आलम ने कहा कि लालू यादव का स्वास्थ्य अभी ठीक नहीं है। बिहार में हुए उपचुनाव की पूरी जानकारी लालू प्रसाद को है। उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में मजबूती के साथ जुट जाने निर्देश दिया है।

बिहार के पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर ने लालू प्रसाद के स्वास्थ पर चिंता जताई। न्यायालय पर भरोसा जताते हुए कहा कि जल्द हमारे नेता बाहर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लालू प्रसाद ने निर्देश दिया है कि जनता के बीच जाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ें। वहीं लालू यादव से मुलाकात कर बाहर निकले आरा विधायक नवाज आलम ने कहा कि लालू प्रसाद हमारे मान-सम्मान हैं। आज हमलोग जहां खड़े हैं कोई धन्ना सेठ घर के नहीं हैं।

950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले में 14 साल तक की कैद की सजा पाने के बाद न्यायिक हिरासत में यहां रिम्स अस्पताल में अपना इलाज करा रहे राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की दोनों किडनी में संक्रमण है और उनका ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर भी स्थिर नहीं जिसके चलते उन्होंने खाना-पीना कम कर दिया है। लालू प्रसाद यादव का रिम्स में इलाज कर रहे मुख्य चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने रांची में बताया कि जीएफआर (ग्लोमीरूलर फिल्ट्रेशन) घट जाने के कारण लालू की दोनों किडनी में संक्रमण पाया गया है और उनका ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर भी स्थिर नहीं है जिसके लिए उन्हें दवा दी जा रही है।

राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में लालू का इलाज कर रहे डॉ। पी। के। झा ने बताया, ‘लालू यादव की किडनी केवल 37 फीसदी काम कर रही है। उनकी किडनी को 63 फीसदी तक नुकसान पहुंचा है। पिछले एक सप्ताह से उनकी स्थिति अस्थिर है।’ उन्होंने कहा, ‘लालू यादव के खून में संक्रमण है। लालू को एक छोटा फोड़ा हो गया था, जो बाद में बड़ा हो गया। इसके बाद ऑपरेशन किया गया। फोड़े के उपचार के दौरान संक्रमण का भी पता चला। किडनी की काम करने की क्षमता 50 फीसदी से 37 फीसदी तक कम हो गई है।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *