पूर्णिया रैली में दिखा लालू का पुराना तेवर, भावुक होकर कहा- अपनी बेटी का कर्ज कभी नहीं उतार सकता

सिंगापुर से किडनी का ऑपरेशन कर लौटे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पूर्णिया में आयोजित महागठबंधन की रैली को संबोधित किया. जब राज्यसभा सांसद और बिहार के नेता मनोज झा ने माइक पर आकर कहा कि आप लोगों के बीच दिल्ली से ऑनलाइन लालू प्रसाद यादव जुड़ रहे हैं तो मानो कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह छा गया. सब के सब बस एक बार लालू यादव को देखना चाहते थे. थोड़ी ही देर में बड़े स्क्रीन पर उजला कुर्ता पहने लालू प्रसाद यादव नजर आने लगे. शरीर कमजोर दिख रहा था लेकिन तेवर वही पुराना था. आते ही बीजेपी और r.s.s. पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यह लोग देश विरोधी ताकतों को मदद पहुंचा रहे हैं. r.s.s. ही बीजेपी है और बीजेपी ही आरएसएस.

2015 में बिहार चुनाव में जो रिकार्ड बनाया उससे बड़ा रिकार्ड 2024 में बनाना है। भाजपा तो आरएसएस का मुखौटा है। आरक्षण खत्म करना चाहती है।बिहार करवट बदलता है तो देश बदलता है। दिल्ली में सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं से संपर्क किया जा रहा है। 

जनता में जोश भरने के लिए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम और नीतीश कुमार एक बार फिर से एक हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीट पर महागठबंधन को जिताना है. भाजपा वालों को उखाड़ फेंकना है. लोग कहते हैं कि हम जनता को फ्री राशन दे रहे हैं. फ्री राशन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जब देश में अन्य बर्बाद हो रहे हैं तो क्यों नहीं फ्री में जनता के बीच बांट दिया जा रहा है.

रैली में एक्शन ऐसा भी आया जब लालू प्रसाद यादव भावुक दिखे. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने मुझे किरणी दिया है. मैं उसका ऋणी हूं. जीवन भर उसका कर्जदार रहूंगा. उसके कर्ज से कभी मुक्ति नहीं पा पाऊंगा.

बताते चलें कि पूर्णिया में कल जहां महागठबंधन की ओर से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया था वहीं दूसरी ओर बेतिया में बीजेपी द्वारा एक बड़ा कार्यक्रम किया गया जिसमें गृह मंत्री अमित शाह ने भाग लिया और लोगों को संबोधित किया.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *