PM मोदी पर लालू-राबड़ी का हमला, कहा-देश भर में आरक्षण समाप्त करने की हो रही है साजिश

आरक्षण को लेकर एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोला है। लालू ने आरोप लगाया है की वर्तमान समय में आरक्षण कोटे से यादव सहित ओबीसी में शामिल लोगों को बाहर करने की साजिश हो रही है। अगर अभी ये सफल हो जाते हैं तो अगल चरण में दलित-महादलित को आरक्षण कोटे से बाहर किया जाएगा।

टि्वटर पर ट्वीट करते हुए लालू ने कहा की- चोर चौकीदार ने अब कुर्मी, पटेल, धानुक़, कोयरी, कुशवाहा, मौर्य, दाँगी व अहीर के आरक्षण की भी चोरी शुरू करवा दी है। इसके बाद अब ये पासवान, रविदास, जाटव, पासी, रज़क, माँझी, नोनिया, बिंद, बेलदार, मल्लाह, निषाद, कहार, केवट, चंद्रवंशी, मंडल और आदिवासी का आरक्षण समाप्त करेंगे।

वहीं दूसरी ओर राबड़ी देवी ने कहा की- आगे के चुनाव में बिहार के सम्पूर्ण जनता गोलबंद होके गठबंधन के आपार समर्थन कर के ई लोग के जमानत जब्त कराई। ई लोग जनता के साथ धोखा कईलेबा। इनकर धोखा के जवाब में जनता गठबंधन के पक्ष में आपन मत देके उकरा जिताई। लालू जी के शुभकामना रउआ सब के साथ बा।

बताते चले की जहां एक ओर राजद आरक्षण करने की बात कह रही है। वहीं दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार यह दावा कर रही है की देश की कोई ताकत संविधान द्वारा दी गई आरक्षण को खत्म नहीं कर सकती है। इस साल केंद्र सरकार ने सदन में बिल पास कर गरीब सवर्णों को भी दस प्रतिशत आरक्षणा मिलने का प्रावधान किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *