सिंगापुर एयरपोर्ट पहुंचे लालू, रोहिणी ने फोटो-वीडियो किया जारी, कहा- बिहार वालों पापा का ख्याल रखना

PATNA-सिंगापुर से लालू के रवाना होने की पहली तस्वीर:रोहिणी का भावुक पोस्ट-एक बिटिया के तप को व्यर्थ ना जाने दीजिए…पापा का ध्यान रखिएगा : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। सिंगापुर से लालू यादव के रवाना होने की तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने अपने ट्विटर पर पोस्ट की है। इन तस्वीरों के साथ ही रोहिणी ने भावुक पोस्ट भी लिखा है। उन्होंने लिखा- करबद्ध निवेदन है…आप सबसे बस इतनी विनती स्वीकार करें, एक बिटिया के तप को ना जाने देना व्यर्थ कभी। मेरे पापा की सेहत का ख्याल रखना आप लोग सभी।

सिंगापुर से आज दिल्ली आ रहे हैं लालू, डॉक्टर ने अधिक लोगों से मिलने से मना किया है, इंफेक्शन से बचना है
पापा के प्रति आप सबों का प्यार असीम है. मैं अपने तरफ से आप सबों से यह कहना चाहती हूँ की भारत पहुँचने के बाद पापा से जब भी आप सभी मिलें तो , मिलते वक्त सावधानी बरतें. सभी मिलने के समय मास्क लगाएं और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने में हमारी मदद करे. चिकित्सकों ने कहा है कि यदि किसी से मिलना भी है तो सबको मास्क पहन कर मिलना है. पापा भी जब किसी से मिले तो मास्क पहन लें. ऐसा डॉक्टरों ने सलाह दी है.

लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने फेसबुक पर लिखा है कि आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है.चिकित्सकों ने कहा है कि पापा को इंफेक्शन से बचाना होगा. ज्यादा लोगों से मिलने को लेकर चिकित्सकों ने मना किया है.

आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है.11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं.मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूँ. पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूँ ..अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा.पापा को स्वस्थ रखना अब आप सबकी जिम्मेवारी होनी चाहिए

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *