अभी-अभी : लालू- तेजस्वी को झटका, रेलवे घोटाले में सीबीआई ने फिर खोला केस

अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि सीबीआई ने लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को जबरदस्त झटका दिया है. रेलवे में नौकरी आवंटन मामले को लेकर सीबीआई ने फिर केस खोल दिया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार साल 2018 में सीबीआई ने इस केस को शुरू किया था और 2021 में इसे बंद कर दिया था. फिर से इस केस को नए सिरे से शुरू किया जा रहा है. इस केस में लालू यादव, तेजस्वी यादव, रागिनी यादव और चंदा यादव भी शामिल है.

बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही सिंगापुर में लालू की किडनी का ऑपरेशन करवाया गया है. की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपना किडनी डोनेट किया है. लालू यादव अभी भी हॉस्पिटल में हैं और उनका इलाज चल रहा है. यही कारण है कि नए साल पर लालू का पूरा परिवार सिंगापुर जा रहा है.

ऐसे में सीबीआई द्वारा फिर से रेलवे घोटाला में केस खोलना ना सिर्फ लालू परिवार के लिए झटका है बल्कि बिहार में विपक्ष के लिए एक सुनहरा मौका है ताकि वह फिर से सरकार पर निशाना साध सके. देखना दिलचस्प होगा कि रेलवे केस घोटाला खुलने के बाद विपक्ष का क्या कुछ स्टैंड होता है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *