अभी-अभी : लालू के कहने पर मान गए तेजप्रताप, पापा के संग देखी फिल्म, वीडियो हुआ वायरल

वीडियो एक साथ देख दिल मिलाए लालू-तेजप्रताप ने:बाप-बेटे ने ‘सम्पूर्ण क्रांति’ पर फिल्म साथ में देखी, जेपी आंदोलन पर चर्चा की : तेज प्रताप यादव की तल्खियां कल तक अपने परिवार के प्रति दिख रही थी, लेकिन अब लालू यादव के पटना आने के बाद तमाम तल्खियां मिट गईं हैं। तेजप्रताप यादव लगातार अपने पिता के आसपास रह रहे हैं। उनके साथ बातचीत कर रहे हैं। उनके साथ वीडियो देख रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने बुधवार की सुबह सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे लालू यादव के साथ बैठकर मोबाइल पर एक वीडियो देख रहे हैं। वीडियो संपूर्ण क्रांति के दौर का बताया जा रहा है। इस दौरान लालू यादव अपने बेटे तेजप्रताप यादव को अपने संघर्षों के बारे में बता रहे थे कि किस तरह से उन्होंने संपूर्ण क्रांति में अपनी भूमिका निभाई थी।

वीडियो पोस्ट कर तेज प्रताप यादव ने लिखा कि आज पिताजी के साथ उनके संघर्षों के दिन जेपी आंदोलन पर चर्चा हुई। इसमें पिताजी ने बताया किस प्रकार उन्होंने किसानों छात्रों की आवाज को बुलंद करने का काम किया था और पिताजी ने बताया कि यहां आजादी मिलती नहीं छीनी जाती है। अंग्रेजों से हो, पूंजीपतियों से हो या फिर देश की जुल्मी सरकार से हो।

RJD के साथ भी खत्म होता दिख रहा है मतभेद : पिछले कई महीनों से तेज प्रताप यादव अपने परिवार और अपनी पार्टी RJD से अलग-थलग पड़े हुए थे, लेकिन 2 दिन पहले आए लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को मना लिया। इसका असर यह है कि तेज प्रताप यादव और उनके परिवार बीच की दूरियां खत्म होने लगी है। साथ ही RJD के साथ जो मतभेद था वह भी खत्म होता दिख रहा है। माना जाता है कि लालू यादव राजनीति के गेम चेंजर हैं, लेकिन परिवार में जो मतभेद उत्पन्न हुए थे, उन्हें भी उन्होंने खत्म कर दिया है। तेज प्रताप यादव की परिवार के साथ लगातार बढ़ती नजदीकी इस बात की ओर इशारा कर रही है कि पिता के कहने पर वह पार्टी के लिए प्रचार भी करेंगे और उनकी सारी बातों को मानकर चुप भी रहेंगे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *