अभी-अभी : लालू को मोदी सरकार का झटका, गृह मंत्रालय ने CBI को दी लालू के खिलाफ केस चलाने की अनुमति
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई को लालू प्रसाद के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दी : अभी अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जाता है कि केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर से लालू प्रसाद यादव को झटका दिया है. ताजा अपडेट के अनुसार लैंड फॉर जॉब्स मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दे दी है.
लैंड फॉर जॉब मामले में दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आरोपी पूर्व रेल मंत्री लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की गृह मंत्रालय द्वारा इजाजत दे दी गई है. सीबीआई ने इस बात की जानकारी राऊज एवेन्यू कोर्ट को दी. ऐसे में माना जा रहा है कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. वहीं, इसी मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई की तरफ से दायर चार्जशीट पर सुनवाई एक बार फिर से टल गई है. दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट में अब 21 सितंबर को मामले की सुनवाई होगी.
बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने बीते 3 जुलाई को तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. बीते 8 अगस्त को राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले की पहली सुनवाई होनी थी, लेकिन एन वक्त पर सुनवाई टल गई थी. 12 सितंबर को फिर से मामले पर सुनवाई होनी थी लेकिन सुनवाई एक बार फिर टल गई है. वहीं, सीबीआई को केंद्रीय गृह मंत्रालय की हरी झंडी मिलने के बाद लालू यादव के लिए भी मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं.
गौरतलब है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे की नियुक्त में एक बड़ा घोटाला हुआ था. इस घोटाले की जांच का जिम्मा सीबीआई को मिला था जिसमें जांच के दौरान यह बात सामने आई कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने रेलवे में नौकरी देने के एवज में लोगों से जमीनें और फ्लैट रजिस्ट्री करायी थी.जमीनों और फ्लैट की रजिस्ट्री लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी, उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती, हेमा यादव और तेजस्वी यादव के नाम से कराई गई थी.
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं