370 हटने से लालू परेशान, खाने को नहीं मिल रहा कश्मीरी सेब

रांची के रिम्स में भर्ती आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद इन दिनों कश्मीरी सेब के लिए तरस रहे हैं. लालू प्रसाद को आजकल खाने के लिए कश्मीरी सेब नहीं मिल पा रहे हैं. कश्मीर के हालात के चलते रांची के फल मंडी में कश्मीर सेब नहीं है. जिसके कारण लालू प्रसाद को कश्मीरी सेब के बिना ही गुजारा करना पड़ रहा है.

लालू प्रसाद के सभी जरूरी सामान उपलब्ध कराने वाले सेवक सुरेंद्र यादव के मुताबिक लालू प्रसाद हर दिन सुबह के नाश्ते में दो कश्मीरी सेब खाते हैं. लेकिन कश्मीर के हालात के चलते रांची के फ्रूट मार्केट में कश्मीरी सेब नहीं मिल रहे हैं. लिहाजा लालू प्रसाद को इसके बिना ही काम चलाना पड़ रहा है.

रांची के फल मंडियों में कश्मीरी सेब की जगह हिमाचल प्रदेश के सेब के साथ कुछ विदेशी सेब भी उपलब्ध हैं, लेकिन मार्केट से कश्मीरी सेब अभी गायब हैं. फल दुकानदारों के अनुसार कश्मीरी सेब के बाजार पहुंचने में अभी 15-20 दिन का समय और लग सकता है. लिहाजा लालू प्रसाद को अभी कुछ और दिन उनके फेवरेट सेब के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *