अभी-अभी : बाबा धाम मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे लालू यादव और राबड़ी देवी, महादेव से मांगा आशीर्वाद
देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में आज सोमवार को सुबह सुबह राजद सुप्रीमो और बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ बाबा धाम मंदिर में पूजा अर्चना की. जैसे ही लोगों को पता चला कि मंदिर परिसर में कुछ ही देर के बाद लालू यादव और राबड़ी देवी अपने समर्थकों के साथ पूजा अर्चना करने आ रही हैं वैसे ही मंदिर परिसर में समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी.



बताते चलें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ देवघर पहुंचे।
दोनों दोपहर 130 बजे देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचे। श्री प्रसाद ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से कोई बातचीत नहीं की और सीधे एयरपोर्ट के अंदर चले गए। इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।
राजद नेता-कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े, गाजे- बाजे के साथ दोनों का जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से लेकर परिसदन तक भारी उमड़ पड़ी। हर कोई लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को देखने के लिए बेताब था। रास्ते मे जगह-जगह सड़क किनारे लोग उनका अभिवादन कर रहे थे। लालू व राबड़ी ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
स्वागत में मंत्री बादल व सत्यानंद पहुंचे एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद व राबड़ी देवी का स्वागत करने वालों में मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, संजय प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व सांसद घूरन राम, राष्ट्रीय महासचिव अभय कुमार सिंह, सुभाष प्रसाद यादव, पूर्व विधायक रामदेव यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार देवघर में पूजा-पाठ के बाद लालू प्रसाद पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। इसके बाद वे पटना वापस लौट आएंगे।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं