पटना में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बिहटा हवाई अड्डा के लिए बिहार सरकार ने दी 134 एकड़ जमीन

निर्माण एजेंसी तय करने की प्रक्रिया शुरू, एयरपोर्ट अथॉरिटी की हो चुकी है बैठक, बिहटा हवाईअड्डे के लिए मिली 134 एकड़ भूमि, अब टर्मिनल भवन बनेगा

बिहटा में एयरपोर्ट के लिए 134 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। जिला प्रशासन ने पहले चरण में 126 एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंप दी है। आठ एकड़ और सौंपने की प्रक्रिया चल रही है। 134 एकड़ जमीन मिलने के साथ ही एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग बनाने की कवायद शुरू हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक निर्माण एजेंसी को चयनित करने का काम शुरू हो गया है। भवन निर्माण के लिए जल्द ही निविदा निकाली जाएगी।

बिहटा में पिछले छह सालों से एयरपोर्ट के विस्तार की तैयारी चल रही है। भूमि अधिग्रहण का काम पूरा होने के बाद अब निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। जमीन अधिग्रहण को लेकर कई बार जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी की बैठक हो चुकी है। पिछले वर्ष 16 दिसंबर को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जिला प्रशासन से आठ एकड़ और जमीन की मांग की थी। इसकी भी स्वीकृति दे दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि पहले चरण में टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य होगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी कर सकता है। एजेंसी का चयन होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

2017 में हुई थी अधिसूचना

बिहटा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जुलाई 2017 को जारी की गई थी। 126 एकड़ भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी जानी थी। भूमि अधिग्रहण में कई अड़चनें आईं। यहां तक कि कई बार किसानों ने विरोध-प्रदर्शन भी किया। आखिरकार 17 जुलाई 2018 को पटना के डीएम ने मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के सचिव को पत्र लिखकर सूचना दी कि एयरपोर्ट के लिए मांगी गई भूमि पर दखल-कब्जा दिला दिया गया है। एयरपोर्ट के लिए भूमि को अधिग्रहित करने और उस पर कब्जा दिलाने में जिला प्रशासन को एक साल लग गया।

क्योंकि इसमें कई बड़ी अड़चनें थी, जिन्हें दूर करने में अधिकारियों को जद्दोजेहद करनी पड़ी।

एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से मांगी गई भूमि में 134 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गई है। पहले चरण में 126 एकड़ जमीन दी गई। आठ एकड़ और जमीन मांगी गई, जिसकी स्वीकृति दे दी गई है। इसकी सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी को दे दी गई है। अब एयरपोर्ट प्रशासन जमीन पर निर्माण करा सकता है।

-रंजन कुमार चौधरी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी

50 लाख यात्री क्षमता का होगा टर्मिनल भवन

पटना, मुख्य संवाददाता। बिहटा एयरपोर्ट के पास राज्य सरकार से आठ एकड़ जमीन मिलने के बाद अब टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण में आ रही अड़चन दूर हो गई है।

नए टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन किया जाना है। इसकी पूर्व में निर्धारित डिजाइन के अनुसार इसे 50 लाख यात्री क्षमता के लायक बनाया जाना है। पहले चरण में इसे 25 लाख यात्री क्षमता और दूसरे चरण में बढ़ाकर 50 लाख की क्षमता तक किया जाना है। दो मंजिले टर्मिनल बिल्डिंग के अलावा पार्किंग व प्रशासनिक भवन भी बनाया जाएगा। परिसर में एक खूबसूरत बागीचा और वाहनों की शानदार पार्किंग भी बननी है। अभी यहां एयरपोर्ट का संचालन एयरफोर्स द्वारा किया जाता है। इस परिसर में जब सिविल इंक्लेव का निर्माण हो जाएगा तब भी एटीसी रनवे पर एयरफोर्स का नियंत्रण रहेगा जबकि बाकी यात्री सुरक्षा से जुड़े स्थलों पर निगहबानी की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के भरोसे रहेगी। परिसर में दस एयरोब्रिज व दस पार्किग बे का निर्माण किया जाना है। बिहटा में मौजूदा रनवे की लंबाई लगभग 82 सौ फीट है। इसे बढ़ाकर 12 हजार फीट किया जाना था। कम दृश्यता में विमानों को उतरने के लिए एयरपोर्ट पर कैट वन लाइट लगाना जरूरी होता है। पटना में भी रनवे की लंबाई कम होने से समस्या बार-बार आती है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *