छठ पूजा पर लापरवाही की सवारी, खुद के साथ सात बच्चों की जिंदगी खतरे में डाली

शेखपुरा| जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन लोगों के द्वारा दिन-प्रतिदिन लापरवाही बरती जा रही है। यह तस्वीर शनिवार की सुबह बरबीघा के गोशाला छठ से महज 100 मीटर की दूरी की है जो बरबीघा बाजार से सुबह की अर्घ्य में शामिल होने एक बाइक पर एक ही परिवार के 7 बच्चों के साथ चालक बरबीघा के गोशाला छठ घाट पर जा रहा था। इस लापरवाही के कारण बाइक पर बैठे बच्चे और बाइक चालक हादसे का भी शिकार हो सकते हैं।

नरकटियागंज चीनी मिल में गन्ने की पेराई शुरू
नरकटियागंज चीनी मिल में शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच डोंगा पूजन किया गया। इस अवसर पर चीनी मिल परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। डोंगा पूजन के बाद पेराई सत्र की शुरुआत हुई। न्यू स्वदेशी सुगर मिल के कार्यपालक अध्यक्ष चंद्रमोहन ने डोंगा पूजन के बाद गन्ना लेकर सबसे पहले बैलगाड़ी लेकर पहुंचे मोर बेलवा गांव के जंगबहादुर यादव, ट्रैक्टर लेकर आए टिंकू महतो को नगद एवं कंबल देकर सम्मानित किया। कार्यपालक अध्यक्ष चंद्रमोहन ने बताया कि इस वर्ष 1.05 करोड क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि गन्ना आपूर्ति के लिए गन्ना साफ-सुथरा लाएं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *