क्या नीतीश सरकार बीजेपी को जनसंख्या नियंत्रण पर दे पायेगी जवाब, मानसून सत्र का अंतिम दिन आज

सोमवार से चल रहा बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र आज खत्म हो जाएगा मानसून सत्र 5 दिनों तक चलने वाला था, और आज इसका अंतिम दिन है। बिहार विधानसभा और विधान परिषद में सत्र के आखिरी दिन आज कई महत्वपूर्ण कार्य निपटाए जाएंगे। विधानसभा में आज विधायकों की तरफ से गैर सरकारी संकल्प का दिन रखा गया है। सत्र के अंतिम दिन सरकार की तरफ से आज कई ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर सदन में जवाब भी आना है।

विधानसभा की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे शुरू होगी। सबसे पहले प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही होगी। सरकार अल्प सूचित और तारांकित प्रश्नों पर जवाब देगी। इसके बाद शून्यकाल की कार्यवाही होगी। शून्यकाल के बाद सदन में अब तक स्थगित ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर सरकार का आज जवाब आएगा।


बीजेपी विधायकों की तरफ से जनसंख्या नियंत्रण को लेकर पिछले दिनों जो ध्यानाकर्षण सूचना लाई गई थी, उस पर सरकार का जवाब अब तक नहीं आया है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या जनसंख्या नियंत्रण पर नीतीश सरकार सदन में अपना रुख स्पष्ट करेगी? बीजेपी विधायक विजय कुमार खेमका, अवधेश सिंह समेत अन्य विधायकों की तरफ से जनसंख्या नियंत्रण नीति तय करने के संबंध में सरकार से जवाब की मांग की गई है। स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में आज सरकार की तरफ से जवाब देना है। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जेडीयू और बीजेपी का स्टैंड अलग-अलग है। बीजेपी जहां इसके लिए कानून बनाने की जरूरत बता रही है, तो वहीं जेडीयू का कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून की बजाय जनजागरण का रास्ता अपनाना चाहिए। यह मामला इतना विवादित है कि सरकार का जवाब सदन में क्या आएगा इसका इंतजार सभी को है।

उधर बिहार विधान परिषद में आज 11 बजे ही सदन की कार्यवाही शुरू होगी। शुक्रवार होने के कारण सदन की कार्यवाही 1 घंटे पहले शुरू होगी। राज्य सरकार को कई ध्यानाकर्षण सूचना के ऊपर सदन में जवाब देना है। इनमें स्थानीय निकाय के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों को 15 फ़ीसदी वेतन वृद्धि के मामले और वित्त अनुदानित शिक्षण संस्थानों में वेतन भुगतान में देरी जैसे मामलों पर सरकार को जवाब देना है। दोनों सदनों में आज की कार्यवाही खत्म होने के साथ मानसून सत्र खत्म हो जाएगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *