विधान सभा मार्च कर रहे सरकारी मास्टरों पर लाठीचार्ज, बिहार पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

PATNA : पटना में आंदोलनकारी कंप्यूटर शिक्षकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। शिक्षक अपनी नौकरी की मांग को लेकर गुरुवार को विधानसभा का घेराव करने निकले थे इसी दौरान पुलिस से उनकी नोंक झोंक हुई। इसके बाद पुलिस ने आंदोलनकारी शिक्षकों पर जमकर लाठीचार्ज किया है।बता दें कि 1832 कंप्यूटर शिक्षक पिछले 675 दिनों से गर्दनीबाग में धरना पर हैं। पहले से तय कार्यक्रम के तहत आज इन
शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर बिहार विधान सभा को घेरना चाहा। पुलिस ने पहले से ही शिक्षकों को रोकने की पूरी तैयारी कर ली थी।विधानसभा मार्च करने निकले शिक्षकों को पुलिस ने रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन शिक्षकों ने मार्च निकालना शुरु कर दिया। गर्दनीबाग में पुलिस ने शिक्षकों के साथ नोक-झोंक के बाद लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में कई शिक्षकों को चोटें आई हैं।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

बिहार कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन कई दिनों से पटना के गर्दनीबाग इलाके में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहा था। पहले से तयशुदा कार्यक्रम के तहत आज इन शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर बिहार विधान सभा को घेरना चाहा। पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी और शिक्षकों को रोकने का भी पूरा प्रयास किया गया लेकिन आंदोलनकारी शिक्षकों ने एक न मानी। गर्दनीबाग में पुलिस ने हल्की नोक-झोंक के बाद लाठीचार्ज किया और शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

बिहार के 1832 शिक्षक लगातार 674 दिनों से नौकरी की मांग को लेकर धरना पर हैं। डेढ़ साल बाद भी कम्प्यूटर शिक्षकों की पुनर्बहाली नहीं हुई है। शिक्षकों की मानें तो सीएम के अश्वासन के बाद भी उनकी मांगें अधूरी हैं इस कारण से शिक्षकों ने विधानसभा के सत्र के दौरान जेलभरो आंदोलन की चेतावनी दी है। शिक्षकों पर हुई लाठीचार्ज की घटना के बाद से इलाके में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। लाठीचार्ज की कार्रवाई के बाद भी आंदोलनकारी शिक्षक लगातार बैरकेटिंग को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *