मां-बेटे दोनों ने दी 12वीं की परीक्षा, 38 साल की लतिका को मिला बेटे से अधिक नंबर, खुश होने के बदले दुखी है माँ

पश्चिम बंगाल : मां-बेटे दोनों ने दी 12वीं की परीक्षा, 38 साल की लतिका मंडल ने बेटे से ज़्याद अंक प्राप्त किए. लतिका इस बात से दुखी है कि बेटे से ज़्यादा अंक मिले…

लोगों में अगर सीखने की लालसा रहे, तो वे क्या कुछ नहीं कर सकते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण बंगाल के एक मां-बेटे ने पेश किया है। राज्य में एक साथ उच्च माध्यमिक (12वीं) की परीक्षा देने वाले मां-बेटे, दोनों उत्तीर्ण हुए हैं। 38 साल की हो चुकीं लतिका मंडल ने बेटे से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। हालांकि, उन्हें इसकी खुशी नहीं बल्कि दुख है।

लतिका मंडल ने कहा कि बेटे को उनसे ज्यादा अंक मिलते तो वह ज्यादा खुश होती। दूसरी तरफ, बेटे सौरव का कहना है कि अपनी मां से कम अंक लाकर भी खुश है, क्योंकि हारकर भी जीत उसी की हुई है।

बता दें कि लतिका की नदिया जिले के शांतिपुर के नृसिंहपुर इलाके के रहने वाले दिहाड़ी मजदूर असीम मंडल से करीब 20 साल पहले शादी हुई थी। उसके बाद वह आगे पढ़ नहीं पाईं। हालांकि, मन के किसी कोने में पढ़ाई की आस जीवित थी। बेटे ने उन्हें फिर से पढ़ाई के लिए उत्साहित किया।

इसके बाद, लतिका ने रवींद्र मुक्त विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और वहां से 2020 में माध्यमिक परीक्षा दी और अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण भी हुईं। अगले साल उन्होंने नृसिंहपुर हाई स्कूल में कला विभाग में 11वीं कक्षा में दाखिला लिया और इस साल बेटे के साथ परीक्षा दी। लतिका को परीक्षा में 324 और बेटे सौरव को 284 अंक मिले हैं। लतिका आगे ग्रेजुएशन करना चाहती हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *