LIC : 4 घंटे काम और 70 हजार रु कमाई, आपके पास भी मौका

नयी दिल्ली। कम काम के साथ ज्यादा कमाई भला कौन नहीं करना चाहेगा। मगर इसके लिए आपको सही मौका मिलना जरूरी है। यदि आप सही जगह काम कर रहे हैं तो ऐसा संभव है। देश की सबसे बड़ी बीमा और सरकारी कंपनी एलआईसी ऐसा ही मौका ऑफर करती है, जिसमें आप रोज सिर्फ 4 घंटे काम करके भी 70000 रु तक कमा सकते हैं। ये काम कोई भी 12वीं कक्षा पास व्यक्ति कर सकता है। एलआईसी लोगों को अपना एजेंट बनने का मौका देती है। एजेंट बनने पर आपको कमीशन मिलती है।

एक सैलेरी वाली नौकरी में ऐसा होता है कि आप चाहे कम करें या ज्यादा महीने के आखिर में आपको तय वेतन ही मिलेगा। मगर एलआईसी का एजेंट बन कर सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप ज्यादा मेहनत करते हैं तो ज्यादा कमाएंगे भी। यहां 70000 रु की बात कर रहे हैं, मगर असल में यहां कमाई की कोई सीमा नहीं है। ये पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना समय देते हैं।

आपको कितनी कमीशन मिलेगी यह इस बात पर तय होगा कि पॉलिसी कौन सी है। यानी अलग-अलग पॉलिसी के आधार पर कम-ज्यादा कमीशन मिलेगी। टीवी9 भारतवर्ष की रिपोर्ट के अनुसार एक महिला एजेंट बताती हैं कि आप अपने मन मुताबिक चुने हुए घंटों में काम कर सकते हैं। वे खुद सिर्फ 4-5 घंटे काम करती हैं और हर महीने उनकी कमीशन 70-75 हजार रु होती है।

यहां कोई फिक्स सैलेरी नहीं है, बल्कि एक खुला मैदान है। आप जितना चाहें उतना कमा सकते हैं। बताते चलें कि आप जितने पुराने एलआईसी एजेंट होंगे आपकी इनकम उतनी अधिक होगी। असल में पुरानी बिकी पॉलिसी से आपको सबसे ज्यादा पैसा मिलेगा। जबकि पॉलिसी के रिन्युअल से भी आपको पैसा मिलेगा, जिससे आपकी इनकम और बढ़ेगी।

एलआईसी के बहुत से एजेंट हर महीने लाखों रु तक कमाते हैं। यदि कोई 20 साल के लिए पॉलिसी ले और बतौर प्रीमियम सालाना 10,000 रु दे तो एंडोमेंट पॉलिसी में आपको 1.35 लाख रु और मनीबैक पॉलिसी में 1.43 लाख रु की रकम मिलेगी। ध्यान रहे कि ये एक ग्राहक को पॉलिसी बेचने पर होने वाली कमाई होगी। इसी तरह आप जितने अधिक ग्राहक बना सकें उतनी ज्यादा कमाई होगी।

ग्राहक जितनी बार पॉलिसी के लिए प्रीमियम देगा आपको उतनी अधिक कमीशन मिलेगी। यानी आपको केवल एक बार ही पॉलिसी बेचनी है मगर कमीशन आपको हर प्रीमियम पर मिलेगा। जहां तक कमीशन का सवाल है तो एंडोमेंट पॉलिसी पर प्रीमियम का 35 फीसदी और मनीबैक में 25 फीसदी तक कमीशन दी जाती है। दूसरी अहम चीज होती है पॉलिसी की अवधि। पॉलिसी की अवधि जितनी लंबी होगी, उतने समय तक आपको कमीशन मिलेगी। तो यदि आप बेरोजगार हैं या अपनी कम सैलेरी से परेशान हैं तो एलआईसी का एजेंट बन कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। ये काम पार्ट टाइम भी किया जा सकता है। इसलिए यदि आप फुल टाइम नहीं दे सकते तो पार्ट टाइम में काम करके पैसा बना सकते हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *