LIC लेकर आया 260 रुपये वाला प्लान, लोगों को मिलेगा 20 लाख रुपये, कम पैसे में अधिक मुनाफा

PATNA- इस स्‍कीम में अगर आप 260 रुपये का रोजाना बचत कर निवेश करते हैं तो आपको मैच्‍योरिटी पूरी होने पर 20 लाख की धनराशि मिलती है। भारतीय जीवन बीमा निगम की यह पॉलिसी एक टर्म पॉलिसी है। जिसमें तीन टर्म दिया जाता है, इसमें आप 16 साल, 21 साल और 25 साल के टर्म अवधि के साथ निवेश कर सकते हैं। जबकि आपाको 10 साल, 15 साल और 16 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होता है। इस स्‍कीम में निवेश करने के लिए मासिक, तिमाही, छमाही व वार्षिक का विकल्‍प दिया जाता है। अगर आप मासिक के तौर पर निवेश करते हैं तो देरी से भुगतान के लिए ग्रेस पीरियड दिया जाता है। वहीं तिमाही और छमाही के लिए 30 दिन का ग्रेस पीरियड मिलता है।

इसके लिए आठ साल से लेकर 59 साल तक का कोई भी व्‍यक्ति इस पॉलिसी प्‍लान में निवेश करने के लिए योग्‍य है। निवेशक की मौत हो जाती है तो सम एश्‍योर्ड के बराबर की धनराशि नॉमिनी को दी जाती है। इस स्‍कीम के तहत कर लाभ भी निवेशकों को आयकर अधिनियम 80 सी के तहत छूट दिया जाता है। इस योजना में निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इस पॉलिसी को लेने के लिए आप किसी भी एलआईसी ऐजेंट या कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं।

इस पॉलिस के तहत अगर आप हर दिन 260 रुपये की बचत करते हैं और 20 साल की उम्र में 25 साल के टर्म वाले प्‍लान का चयन करते हैं तो मैच्‍योरिटी पीरियड 45 साल की उम्र पर बनेगी और आपको 16 सालों तक निवेश करना होगा। 260 रुपये रोजाना बचत कर मासिक में आप 7, 800 रुपये का निवेश करते हैं तो 20 लाख रुपये मिलेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *