पुलिस काे दी श’राब बिक्री की सूचना तो माफि’याओं ने पीटा, पटना में हुई मौ’त

Patna:श’राब के अ’वैध कारोबार की पुलिस को सूचना देने की कीमत एक युवक को जान देकर चुकानी पड़ी. मामला बनगांव थाना क्षेत्र के पड़री गांव की है. श’राब मा’फियाओं की पि’टाई से गंभीर रूप से ज’ख्मी युवक ने शनिवार को पीएमसीएच में द’म तोड़ दिया. मृ’तक की पहचान पड़री निवासी श्यामल झा के पुत्र मनोरंजन झा के रूप में हुई है. 27 वर्षीय मनोरंजन जमशेदपुर में ऑटो चलाकर चलाता था. होली के समय घर आया था, लॉकडाउन के कारण गांव में फंस गया. परिजनों का कहना है कि मनोरंजन ने गांव में चल रहे श’राब के अवै’ध कारो’बार की सूचना पुलिस को दी थी.

इससे नाराज शराब माफियाओं ने युवक की 2 जुलाई को जमकर पिटाई कर दी थी. मामले की शिकायत बनगांव थानाध्यक्ष को की गई लेकिन पुलिस ने जिन आरोपियों को हिरासत में लिया, उन्हें छोड़ दिया. मनोरंजन की मौत की खबर के बाद आक्रोशित परिजन सहित ग्रामीणों में शनिवार को बरियाही-सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग को पड़री के पास जाम कर आगजनी की. हालांकि बाद में एसडीपीओ के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. एसडीपीओ ने बताया कि मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है. मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव में रहने के दौरान पास में ही कुछ व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था जिसका वह अक्सर विरोध किया करता था.

Andhra Pradesh liquor ban: Govt to cut down to the number of bars ...

आरोपी फरार, पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मृतक के परिजनों ने बताया कि 2 जुलाई को मनोरंजन गांव में ही बहन के यहां जा रहा था, तभी सुमन झा, ओमप्रकाश झा, रंजीत झा, पिता सहदेव झा के द्वारा फरसा ओर रॉड से उसकी जमकर पिटाई की गई थी. जिससे मनोरंजन गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पीएमसीएच में 4 जुलाई की सुबह उसने दम तोड़ दिया. मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपियों के पिता सहदेव झा को हिरासत में ले लिया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *