अभी-अभी : बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, स्पीकर ने मार्शल्स को बुलाकर दिया बड़ा आदेश

PATNA-विधानसभा की बैठक हुई शुरू, सदन में हंगामे के बाद नीतीश सदन से निकले।पक्ष-विपक्ष दोनों के बीच भिड़ंत देखने को मिली, दोनों पक्ष वेल के लिए बढ़े, विपक्ष ने वेल पर पहले कब्जा जमाया।स्पीकर ने मार्शल्स को प्ले कार्ड लेने के लिए कहा, हंगामा देख नीतीश सदन से निकले, विधानसभा स्थित अपने चैंबर में गए। कुछ देर बाद सत्ता पक्ष के विधायक अपनी जगह पर वापस चले गए हैं।

सत्र के आखिरी दिन भी हंगामा..सीएम के इस्तीफे की मांग:विधानसभा गेट पर नीतीश कुमार के खिलाफ बीजेपी का धरना; मांझी भी साथ
बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां और आखिरी दिन है। आखिरी दिन भी हंगामा हो रहा। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के विधायक वेल में आ गए। और हंगामा शुरू कर दिया।हंगामे के बीच प्रश्नकाल चलता रहा। बीजेपी के सभी विधायक वेल में आकर नारेबाजी कर रहे थे। इसके बाद भी सरकार के मंत्री सवालों का जवाब देते रहे।

भाजपा के विधायक वेल में डांस करने लगे। मार्शल उनसे पैम्पलेट्स छिनने की कोशिश करते नजर आए। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद बीजेपी के विधायक विधानसभा के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए हैं। जीतनराम मांझी भी इनके साथ हैं। विपक्ष के विधायक बिहार के मुख्यमंत्री के इलाज कराने की मांग कर रहे हैं।

राजद के नेता ने सदन के बाहर मिठाई बांट कर और एक दूसरे को गुलाल लगाकर आरक्षण संशोधन विधेयक पास होने का जश्न मना रहे हैं। राजद विधायकों ने कहा कि कल मुख्यमंत्री ने गरीबों और पिछड़ों के लिए जो ऐतिहासिक फैसला लिया है, वो ऐतिहासिक है।

विधानसभा गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायकों को राजद के मुकेश रोशन लड्डू खिलाने पहुंच गए थे। इस पर राजद विधायक और भाजपा विधायकों के साथ झड़प हो गई। दोनों के बीच तीखी नोंक झोंक हुई। भाजपा विधायक ने राजद मंत्री के हाथ से लड्डू फेंक दिया और उन्हें वापस जाने के लिए कहा। इसके बाद राजद विधायक भड़क गए और दोनों के बीच हाथापाई की स्थिति बन गई।

विधानसभा के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के बीच बचाव के बीच स्थिति को शांत किया गया है। कुछ सेकेंड के लिए माहौल पूरी तरह गर्म हो गया था।इसके बाद राजद विधायक ने कहा कि ये लोग आरक्षण विरोधी हैं।इधर कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के बाहर नीतीश कुमार के खिलाफ पूर्व सीएम जीतनराम मांझी धरने पर बैठ गए। उनके साथ नेता-प्रतिपक्ष विजय सिन्हा समेत बीजेपी के कई विधायक भी धरने पर बैठे।

मुख्यमंत्री के बयान को बीजेपी ने दलितों का अपमान बताया है। विपक्ष मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग कर रहा है।वहीं कार्यवाही शुरू होने से पहले दोनों ओर के विधायकों ने प्रदर्शन किया। सत्ता पक्ष के विधायक पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। नरेंद्र मोदी को बीवी छोड़ने वाले बताया। नरेंद्र मोदी शर्म करो के नारे लगाए गए।नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे लेकिन विधानसभा के गेट से एंट्री करने की बजाए वो विधान परिषद के गेट के रास्ते एक बार फिर से विधानसभा में गए हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *