रे’प कांड में MP प्रिंस राज के खिलाफ नहीं हुआ फैसला, जज साहेब ने खुद को सुनवाई से अलग ​किया

PATNA : प्रिंस राज मामले में जज ने खुद को सुनवाई से अलग किया : कहते हैं कि पंच परमेश्वर होता है। उसके सामने ना कोई छोटा और ना कोई बड़ा ओहदे वाला होता है। वह तथ्य के आधार पर अपना फैसला सुनाता है। ​लेकिन इस घटना को देखने के बाद लगता है जैसे वीआईपी परसन को अलग ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।

ब/लात्कार के मामले में आरोपी लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई से विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने खुद को अलग कर लिया है। राउज एवेन्यू के अदालतकर्मियों ने बताया कि आरोपी प्रिंस राज की अग्रिम जमानत याचिका को जिला न्यायाधीश के पास भेज दिया गया है। इस पर बुधवार को दूसरी अदालत में सुनवाई हो सकती है। हालांकि इससे पहले संबंधित अदालत ने इस याचिका पर निर्णय के लिए मंगलवार का दिन तय किया था।

इस मामले में एलजेपी सांसद की अग्रिम जमानत याचिका पर अदालत ने बीते 17 सितंबर को आदेश सुरक्षित रख लिया था। हालांकि दिल्ली पुलिस ने आरोपी सांसद की अग्रिम जमानत याचिका का विरोध किया था। पुलिस का कहना था कि आरोप बेहद गंभीर हैं। आरोपी सांसद के पास से कथित अश्लील वीडियो की बरामदगी करनी है, जोकि शिकायतकर्ता महिला ने बताई है। इसके लिए आरोपी सांसद को रिमांड पर लेना जरूरी है। वहीं, सांसद के वकील विकास पाहवा व नीतेश राणा ने यह मामला बलात्कार का नहीं बल्कि हनीट्रेप कर अवैध वसूली का है।

बहरहाल आरोपी सांसद की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई को लेकर एक बार फिर संशय हो गया है। अदालत ने खुद को इस मामले की सुनवाई से अलग कर लिया है। हालांकि इसकी वजह पता नहीं चली है कि अदालत ने ऐसा निर्णय क्यों किया। अब जिला न्यायाधीश द्वारा बुधवार को फैसला किया जाएगा कि किस अदालत में आरोपी सांसद की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

बिहार के मुज़ाफ़रपुर में बॉय फ्रेंड के लिए दो लड़कियों में विवाद….VIDEO

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *