अभी-अभी : लोजपा में टूट, CM नीतीश के कारण पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं चार एमपी और कई नेता

खबर है कि लोजपा में टूट होने वाली है। न्यूज हाट के मुताबिक पशुपति पारस के नेतृत्व में चार सांसद एक अलग धड़ा बनाने की कोशिश में हैं। उधर अशोक चौधरी को जदयू का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया है, मांझी को पहले ही गठबंधन में लाया जा चुका है। इस बार बिहार चुनाव में दलित वोट को लेकर सबसे अधिक जद्दोजहद है। देखिए, ऊंट किस करवट बैठता है।

बिहार के राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर है, एनडीए की सहयोगी लोजपा एक बड़ी टूट की ओर बढ़ रही है. जानकार सूत्रों ने बताया कि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा में बड़ी टूट हो सकती है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन जो जानकारी निकल कर सामने आई है वह चौंकाने वाली है.

दरअसल लोजपा में जिस तरीके से सीट बंटवारे पर पेंच फसा है उससे पार्टी के सांसद काफी आहत हैं. खबर के अनुसार लोजपा के चार सांसद पार्टी छोड़ सकते हैं. इन 4 सांसदों में एक सांसद रामविलास पासवान के परिवार से हैं. हालांकि इसकी पुष्टि अब तक किसी ने नहीं की है. लेकिन सूत्रों ने बता दिया है कि लोजपा के लिए अगला 24 घंटा काफी अहम है। जिस तरह से सीटों के बंटवारे पर सुप्रीमो चिराग पासवान का रूख है और लगातार सीएम नीतीश पर निशाना साधा जा रहा है उससे लोजपा के चारो सांसद काफी खफा हैं।

हालांकि इस संबंध में कोई सांसद कुछ बोलने को तैयार नहीं।लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और विधायक राजू तिवारी ने बताया कि सांसदों की बात वे नहीं जानते हैं।लेकिन हम विधायक लोजपा के साथ हैं और आगे भी रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *