लॉकडाउन: खत्म हुआ राशन तो भूखे शिकारियों ने किंग कोबरा मार मिटाई पेट की भूख

कर्फ्यू-लॉकडाउन की खबरों के बीच कोई सबसे ज्यादा परेशान हैं तो वो हैं रोज़ाना कमा कर खाने वाले. सख्ती के शिकार सड़कों और मंदिरों पर सोने वाले बेसहारा लोग अनाज के लिए तरस रहे हैं, इन पर शायद ही किसी का ध्यान गया हो.

इसी बीच अरुणाचल प्रदेश का एक वीडियो सामने आया है जिसमें शिकारियों ने भोजन के लिए 12 फीट लंबे किंग कोबरा को मार दिया। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में तीन लोग जहरीले किंग कोबरा के साथ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में ये लोग दावा कर रहे हैं कि सांप को जंगल में मारा गया है। वायरल वीडियो में एक शख्स को कहते सुना गया है कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लागू लॉकडाउन के चलते उनके पास खाने को अनाज नहीं है। हालांकि केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इस खबर का खंडन किया है।

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक वीडियो में एक शख्स कहता है, ‘हम जंगल में गए और किंग कोबरा मिला।’ इसी बीच मामले से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। खबर लिखे जाने तक तीनों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। बताया जाता है कि तीनों मामला संज्ञान में आने के बाद से फरार हैं। दरअसल किंग कोबरा कानून के तहत एक संरक्षित सांप है और इसका शिकार करना अपराध है। इसकी हत्या के अपराधी को जमानत भी नहीं दी जा सकती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *