देश में लॉकडाउन के बीच तेजी से गिरा है अपराध का आकड़ा, पुलिस स्टेशन में नहीं आ रहे मामले

Patna: देश में एक ओर कोरोना वायरस के खतरे से कोहराम मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर कुछ अच्छी खबरें आ रही है. देश में अ/पराध का ग्राफ भी नीचे गिरना लगा है. सभी राज्यों में लोग डॉन के दौरान ह/त्या, चो/री-ड/कैती, लू/टपाट, अप/हरण, छी/ना-झपटी मामलों में कमी आई है. ऐसे में लॉक डाउन के दौरान अप/राधिक घटनाओं के तुलनात्मक अध्ययन में एक से 15 अप्रैल 2020 के संज्ञेय अपराध के आंकड़ों में आई कमी ने कई साल का रिकार्ड तोड़ा है.

तो वहीं इस संबंध में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि लॉक डाउन में हर तरह के अ/पराध में कमी आई है. पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ ही अ/पराध और अप/राधियों पर अंकुश लगाने का भी काम कर रही है. पुलिस की चौकसी से अप/राध के आंकड़ों के अध्ययन में बड़ी कमी आई है जो सुखद संदेश है. ऐसे ही शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए जनता से अपील है.

आपको बता दें कि लॉक डाउन के दौरान अप/राधिक घट/नाओं के तुलनात्मक अध्ययन में एक से 15 अप्रैल 2020 के संज्ञेय अप/राध के आंकड़ों में आई कमी ने कई साल का रिकार्ड तोड़ा है. वर्ष 2019 के अप्रैल माह की तुलना में संज्ञेय अप/राध की में 26 प्रतिशत कमी हुई है. ह/त्या में 26 प्रतिशत, ड/कैती में 80 प्रतिशत, लू/ट में 72 प्रतिशत, गृह भेदन में 44 प्रतिशत, चो/री में 68 प्रतिशत की कमी आई है. जबकि महिला उत्पीड़न की घटना में 66 प्रतिशत की कमी आई है. दुष्क/र्म की घटना में भी 56 प्रतिशत की कमी आई है. सामान्य अपह/रण की घटना में तो 81 प्रतिशत की कमी आई है, वहीं एससीएसटी जैसे मामले में भी 17 प्रतिशत की कमी हुई है. सड़क दुर्घटना में भी 66 प्रतिशत की कमी आई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *