पटना में दिखा लॉकडाउन का मिलाजुला असर, सड़क पर दिखी कम भीड़

Patna: कोरोना वायरस का संक्रमण बिहार में तेजी से फैल रहा है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 14330 हो गई है। शुक्रवार को 352 नए संक्रमित मिले। कोरोना से राज्य में 125 लोगों की मौत हुई है। 9792 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।

कोरोना के संक्रमण के लिए आज से पटना में लॉकडाउन शुरू हो गया है। 16 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन के पहले दिन शुक्रवार को सड़क पर लोग कम दिखे। डाकबंगला चौराहा, आयकर गोलंबर, बोरिंग रोड समेत शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर आम दिनों की अपेक्षा बहुत कम लोग दिखे। पुलिस के जवान सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर तैनात है और लॉकडाउन के दौरान घर से निकलने वालों को रोक रहे हैं।

लॉकडाउन में रोक होने के बाद भी कई दुकानदारों ने गैरजरूरी सामानों की दुकानें खोल ली थी, जिसे पुलिस ने बंद कराया। गांधी मैदान, पार्क और चिड़ियाघर में घूमने वाले लोगों को मॉर्निंग और ईवनिंग वाक को छूट दी गई है। धर्मस्थल-मॉल-शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और अन्य गैर जरूरी सभी दुकानें बंद हैं। सभी प्रकार के वाहन बिना किसी पास के राज्य में कहीं आ-जा रहे हैं। दूध-दवा-किराना की दुकानें सुबह 6 से रात 10 बजे तक खुलेंगी। फल-सब्जी व मीट-मछली की दुकानों का समय सीमित किया गया है। अब ये सुबह 6 से 10 बजे, शाम 4 से 7 तक ही बिकेंगे। होटल खुले रहेंगे। सभी सामान की होम डिलिवरी हो सकेगी।

जिलेकब से कब तक लॉकडाउन
भागलपुर9 से 15 जुलाई
पटना10 से 16 जुलाई
पूर्णिया10 से 16 जुलाई
मुजफ्फरपुर10 से 12 जुलाई
किशनगंज10 से 12 जुलाई
बक्सर10 से 12 जुलाई
नवादा10 से 12 जुलाई
कैमूर10 से 17 जुलाई
मोतिहारी10 से 14 जुलाई
मुंगेर10 से 16 जुलाई
खगड़िया10 से 14 जुलाई

बिहार में 14330 संक्रमित: पटना 1579, भागलपुर 840, बेगूसराय 655, सीवान 618, मुजफ्फरपुर 601, मधुबनी 555, मुंगेर 502, नवादा 420, गोपालगंज 423, रोहतास 419, समस्तीपुर 416, नालंदा 420, कटिहार 393, खगड़िया 399,दरभंगा 378, पूर्णिया 345, सुपौल 356, गया 332, पू. चंपारण 346, वैशाली 323, प. चंपारण 334, औरंगाबाद 318, जहानाबाद 311, सारण 310, भोजपुर 292, बांका 288, बक्सर 285, सहरसा 276, मधेपुरा 250, किशनगंज 230, कैमूर 220, शेखपुरा 187, सीतामढ़ी 176, लखीसराय 169, अररिया 163, अरवल 152, जमुई 132 और शिवहर में 105 संक्रमित हुए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *