68 दिन के बाद खत्म हुआ ‘लाकडाउन’, कल से देश भर में अनलाॅक 1 शुरू, 3 चरणों में मिलेगी छूट

फेज-1: 8 जून से माॅल-रेस्तरां खुल सकेंगे : धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां, अन्य हॉस्पिटेलिटी सर्विसेज और शापिंग मॉल 8 जून से खोलने की इजाजत दी गई। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय जल्द ही स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी करेगा।

फेज-2: स्कूल कब खुलेंगे, जुलाई में तय होगा : जून के हालात की समीक्षा कर जुलाई में तय किया जाएगा कि स्कूल-काॅलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान कब खोले जाएं। इसके लिए राज्यों के साथ-साथ, संस्थानों, अभिभावकों और इनसे जुड़े अन्य लोगों की सलाह ली जाएगी। इसका भी एसओपी जारी होगा।

फेज-3: सिनेमा खुलेंगे, पर तारीख तय नहीं : दूसरे फेज की समीक्षा के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, मेट्रो, सिनेमा हाॅल, जिम, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, बार इत्यादि खोलने पर निर्णय होगा। सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन इत्यादि समारोहों पर भी फैसला होगाा। इसकी तारीख अभी तय नहीं।

नई दिल्लीकोरोना संक्रमण रोकने के लिए चार चरणों में 68 दिन चला लॉकडाउन का दौर 1 जून से खत्म हो रहा है। केंद्र सरकार ने अब देश को अनलॉक करने की गाइडलाइंस जारी की हैं। लॉकडाउन की सख्त पाबंदियां 30 जून तक सिर्फ कंटेनमेंट जोन में लागू रहेंगी। इसके बाहर 8 तरह की गतिविधियों को छोड़ सभी तरह के कामों की छूट दी गई है। ये 8 तरह की गतिविधियां भी तीन चरणों में अलग-अलग समय पर खोली जाएंगी। शुरुआत 8 जून से धर्मस्थल, होटल, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल्स के साथ होगी। स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोलने की तारीख पर जुलाई में फैसला होगा। सिनेमा हॉल और विभिन्न समारोहों पर तीसरे चरण में फैसला होगा। रियायतें देने का अंतिम फैसला राज्य ही करेंगे। राज्य सरकार कंटेनमेंट जोन के बाहर भी विभिन्न गतिविधियां रोक सकती है।

{राज्य के अंदर या दूसरे राज्यों में लोगों की आवाजाही पर रोक नहीं।राज्य अपने यहां आने वाले या गुजरने वाले लोगों और सामान पर राेक नहीं लगा सकेंगे। आवाजाही के लिए लोगों को किसी पास या मंजूरी की जरूरत नहीं होगी। संक्रमण रोकने के लिए आवाजाही नियंत्रित की जा सकती है।{सीमावर्ती राज्यों में पड़ोसी देशों से सामान परिवहन पर रोक नहीं।कोई भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश किसी भी प्रकार के मालवाहक वाहन को नहीं रोकेगा, जिसे पड़ोसी देशों के साथ हुई संधि के तहत सीमा पार जाना है।{बुजुर्गों और बच्चों को बेवजह घर से नहीं निकलने की सलाहदेशभर रात के कर्फ्यू का समय घटा। अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक बाहर निकलने पर रोक।

मॉर्निंग वॉक कर सकेंगे। 65 पार के बुजुर्गों, गर्भवतियों, बीमार लोगों, 10 साल से छोटे बच्चों को घर में रहने की सलाह।{यात्री ट्रेनों और विमान यात्रियों को अभी एसओपी मानना होगा।पैंसेजर ट्रेन, श्रमिक एक्सप्रेस, घरेलू यात्री विमान, िवदेश में फंसे भारतीयों इत्यादि को तय एसओपी का पालन करना होगा। नाविकों के आने-जाने की प्रक्रिया एसओपी के मुताबिक चलेगी।{भीड़ वाले समारोह नहीं, शादी में 50, अंत्येष्टि में 20 लोग ही रहेंगे।भीड़ वाले समारोहों पर रोक जारी रहेगी। शादी में 50 से ज्यादा लोग नहीं जुटेंगे। अंत्येष्टि में भी 20 लोगों को ही जाने की इजाजत होगी। सार्वजनिक जगहों पर थूकने, शराब पीने, पान-गुटखा, तंबाकू खाने पर रोक रहेगी।{जितना संभव हो घर से ही काम करने को बढ़ावा देने की सलाह।

गृह मंत्रालय ने कहा है कि वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा देना चाहिए। दफ्तरों और दुकानों पर काम के घंटे अलग-अलग किए जाएं। कार्यस्थल में थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था हो।{कंटेनमेंट जोन राज्य तय करेंगे, यहां सिर्फ जरूरी कामों की छूट।कंटेनमेंट जाेन का निर्धारण जिला अधिकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अाधार पर कर सकेंगे। कंटेनमेंट जोन में जरूरी गतिविधियों की ही इजाजत रहेगी। हालात काबू करने के लिए दूसरे जोन में आने-जाने की पाबंदी सख्ती से जारी रहेगी। इन जोन में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग गहन तरीके से होगी और प्रत्येक घर की निगरानी की जाएगी। राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को लगता है तो वे कंटेनमेंट जोन के बाहर भी बफर जोन तय कर विभिन्न गतिविधियों पर रोक लगा सकेंगे।

राजस्थान में स्मारक खुलेंगे, तमिलनाडु में शूटिंग शुरूगुजरात ने सोमवार से कंटेनमेंट के बाहर सरकारी दफ्तर खोलने की घोषणा की है। दोपहिया पर दो लोग सवारी कर सकेंगे। राजस्थान में भी 1 जून से कंटेनमेंट के बाहर स्थित स्मारक खोले जा सकते हैं। तमिलनाडु ने शनिवार को 60 लोगों के साथ धारावाहिकों की शूटिंग की अनुमति दे दी। अभी तक सिर्फ 20 लाेगों के साथ शूटिंग की इजाजत थी। वहीं, कर्नाटक ने रविवार का कर्फ्यू खत्म कर दिया।

पंजाब में 30 जून तक लॉक, मप्र भी बढ़ाएगापंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरिंदर सिंह ने लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा दिया है। वहीं, पश्चिम बंगाल में भी 15 जून तक इसे बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार के अधीन आने वाले विश्वविद्यालयों में 30 जून तक कक्षाएं भी नहीं लगेंगी। दूसरी तरफ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने संकेत दिया कि राज्य में लॉकडाउन 15 दिन के लिए बढ़ाया जाएगा। इस पर अंतिम फैसला रविवार को होगा।

कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु जरूरी

कार्यस्थलों में संक्रमण का खतरा कम करने के लिए उन सभी कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु एप जरूरी किया गया है, िजनके पास स्मार्टफोन है। जिला प्रशासन भी लोगों को आरोग्य सेतु डाउनलोड करने की सलाह दे सकता है। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों और कार्यस्थलों पर नहीं जा सकेगा। यात्रा में भी मास्क जरूरी है। सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *