बिहार में श’राबबंदी कानून फेल, लाकडाउन का बाद भी खूलेआम हो रहा श’राब की होम डिलेवरी

कोरोना महामारी ने हर किसी को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है। यही नहीं 24 मार्च से चल रहे लॉकडाउन के कारण दो जून की रोटी बामुश्किल से मिल रही है। बावजूद इसके श/राब के पैग से पि/यक्कड़ अपनी हलक को तर करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इनकी मांग पर धंधेबाज पुलिस से बेखौफ होकर लॉकडाउन के बीच श/राब की त/स्करी कर रहे हैं और अधिक कीमत वसूलने के लिए श/राब की होम डिलेवरी भी कर रहे हैं। हाल में श/राब के साथ पकड़े गये कई धंधेबाजों से इसकी कलई खुलकर सामने आयी है।

बिहार में लॉकडाउन के दौरान पाटिलपुत्र, दीघा, पीरबहोर, एसकेपुरी, जक्कनपुर, राजीवनगर , गांधी मैदान कंकड़बाग, पत्रकारनगर व कदमकुआं पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी व देसी श/राब पकड़ी गई। साथ ही कई धंधेबाज भी पकड़े गये जो अब सलाखों के पीछे हैं। पुलिस की मानें तो अब तक जो धंधेबाज पकड़े गए हैं, उनके द्वारा देसी श/राब की खेप वैशाली से लाने की बात बतायी गई है। कदकमुआं पुलिस द्वारा शनिवार को जब काजीपुर रोड नंबर एक व दो में छापेमारी की तो 85 लीटर देसी श/राब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपित दिवाली राम व राजू गोप ने बताया कि बरामद श/राब की खेप वह वैशाली से लाये थे। अब पटना पुलिस वैशाली में छापेमारी कर श/राब धंधेबाज के रैकेट को पकड़ने में जुट गई है।

देर शाम श/राब युवक गिरफ्तार: पटना। लॉकडाउन को लेकर पुलिस टीम गश्ती कर रही थी। इसी बीच कदमकुआं थानांतर्गत अमरूदी गली में एक युवक झोले में कुछ ले जाता दिखा।

पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। इसके बाद जवानों ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए श/राब तस्कर का नाम डोमन यादव है। झोला की तलाशी लेने पर उसके भीतर रखी 32 श/राब की बोतलें पुलिस को मिलीं।

wine, dailybihar, dailybihar.com

लॉकडाउन में कब और कहां पकड़ी गई शराबलॉकडाउन में भी हो रही श/राब की होम डिलेवरी: 29 मार्च: दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी पुल के गेट नंबर-81 के पास बाइक से श/राब की डिलेवरी करने जा रहे दो युवक गिरफ्तार हुए ’ 07 अप्रैल: गांधी मैदान थाने की पुलिस ने 30 बोतल श/राब के साथ बनफर टोला के रहने वाले आजाद कुमार को गिरफ्तार किया ’ 08 अप्रैल: श/राब विक्रेता मनीष को गांधी मैदान पुलिस ने एग्जीबिशन रोड से पकड़ा।

वह खाना बांटने के नाम पर श/राब बेचने जा रहा था। ’ 10 अप्रैल: एसकेपुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी में आठ बोतल श/राब के साथ पुलिस ने प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया ’ 10 अप्रैल: सचिवालय पुलिस ने आर ब्लॉक मछली मार्केट के पास से शिशुपाल सिंह को आठ बोतल श/राब के साथ गिरफ्तार किया ’ 11 अप्रैल: कदमकुआं पुलिस ने काजीपुर रोड नंबर एक में छापेमारी कर एक नाबालिग को 32 लीटर श/राब के साथ गिरफ्तार किया ’ 11 अप्रैल: राजीव नगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 45 बोतल श/राब के साथ चंदन और रोशन को गिरफ्तार किया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *