59.29 फीसदी वोटिंग के साथ बिहार में खत्म हुआ छठे चरण का लोक सभा चुनाव

PATNA : बिहार में छठें चरण के लिए वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज सीट के लिए मतदान कई स्थानों पर हिंसात्मक व हमलों से सराबोर रहा।हो रहा है। शाम 6 बजे तक 59 प्रतिशत वोटिंग हुई। पश्चिमी चंपारण सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल पर एक बूथ पर हिंसा पर उतारू भीड़ ने लाठी-डंडे से लैस भीड़ ने हमला किया।

सुरक्षाकर्मियों ने हवाई फायरिंग कर किसी तरह मौजूदा सोसद संजय जायसवाल को बचाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट हुई। संजय को बूथ के अंदर ले जाया गया। सांसद यहां वोटिंग के दौरान निरीक्षण करने आए थे। नरकटिया में भी एक बूथ पर भाजपा प्रत्याशी पर लाठी-डंडों से हमला किया गया, लिहाजा स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। वहां मारपीट में कई बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गये।

उधर शिवहर में एक होमगार्ड जवान से गलती से चली गोली से पोलिंग पार्टी के एक कर्मचारी की मौत हो गई। वाल्मीकि नगर में एक बूथ पर चुनाव में बाधा पहुंचाने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया। वैशाली के मीनापुर बूथ पर हंगामा कर रहे महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

यह रिपोर्ट लिखे जाने तक वाल्मीकिनगर में 63 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 58 प्रतिशत, पश्चिम.चंपारण में 63 प्रतिशत, गोपालगंज में 58 प्रतिशत, शिवहर में 60 प्रतिशत, वैशाली में 61 प्रतिशत, सिवान में 56 प्रतिशत और महाराजगंज में 52 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *